herzindagi
fitkari benefits

घर को कम समय में करना चाहती हैं क्लीन, अपनाएं ये 5 फिटकरी हैक्स

हम सभी अक्सर अपने घर को साफ करने के लिए मार्केट में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप फिटकरी का इस्तेमाल घर की सफाई के लिए कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-16, 13:38 IST

क्या आप भी घर को क्लीन करने के लिए बाजर में मिलने वाले प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, तो आपको बता दें कि आप बाथरूम व किचन में मौजूद फिटकरी का इस्तेमाल होम क्लीनिंग के लिए कर सकती हैं। जी हां फिटकरी का। हम सभी ने कभी न कभी फिटकरी का इस्तेमाल करने को लेकर यह सुना है कि चोट लगने पर इसका सेवन करने से चोट को आराम मिलता है। इसके अलावा अक्सर मेन्स अपनी बीयर्ड को सेट करने के बाद व पहले फिटकरी को अपने चेहरे पर अप्लाई करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फिटकरी का इस्तेमाल आप घर को क्लीन करने में भी उपयोग कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिटकरी के मदद से घर की सफाई कैसे की जा सकती हैं।

टाइल्स पर जमीं गंदगी को करें साफ

floor cleaning use fitkari

फिटकरी की मदद से आप फर्श पर जमीं गंदगी को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें। इसके बाद फिटकरी को तोड़कर गर्म पानी में डालकर 20 मिनट के छोड़ दें। जब फिटकरी पानी में पूरी तरह से घुल जाए। उसके बाद पानी को दाग वाली जगह पर डालकर ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से टाइल्स पर जमा पीलापन साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Toilet Pot Cleaning Tips: टॉयलेट पॉट के किनारे पीले पड़ गए हैं, तो इन टिप्स की मदद से करें साफ

केंचुओं को घर से दूर रखने के लिए करें ये सस्ते उपाय

बरसात के मौसम में अक्सर घरों में बाहर से कीड़े-मकोड़े, सांप, केंचुआ इत्यादि अंदर आ जाते हैं। इन कीड़ों से बचने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फिटकरी, कपूर और फिनाइल की गोलियों का पाउडर तैयार करें। इसके बाद  इन तीनों चीजों का पाउडर मिलाकर बोतल में भरें। अब इस पाउडर को पानी में मिलाकर केंचुआ आने वाली जगह पर स्प्रे करें या पोछा लगाएं। इसके तेज स्मेल के कारण ही केंचुए दूर भागते हैं।

यह विडियो भी देखें

पानी को साफ करने के लिए

हम सभी अपने घर को आकर्षक बनाने के लिए फिश टैंक, शोपीस वाटर टैंक इत्यादि रखना पसंद करते हैं। इसके अलावा हम सभी के घर में पानी की टंकी जरूर देखने को मिलती है। अब रोजाना इस टंकी को साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में आप टंकी के पानी को साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही फिश टैंक में मौजूद पानी को कई दिनों तक रखने की वजह से अक्सर स्मेल आने लगती हैं। पानी को साफ करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं

फ्रेशनर के तौर पर करें इस्तेमाल

room freshner

घर को खुशनुमा रखने के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मेल को दूर भगाने के लिए फिटकरी को उन जगहों पर रखें जहां से स्मेल आती हैं।

इसे भी पढ़ें- Baby Oil की मदद से ऐसे करें बाथरूम में मौजूद सामान की सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।