क्या आप भी घर को क्लीन करने के लिए बाजर में मिलने वाले प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, तो आपको बता दें कि आप बाथरूम व किचन में मौजूद फिटकरी का इस्तेमाल होम क्लीनिंग के लिए कर सकती हैं। जी हां फिटकरी का। हम सभी ने कभी न कभी फिटकरी का इस्तेमाल करने को लेकर यह सुना है कि चोट लगने पर इसका सेवन करने से चोट को आराम मिलता है। इसके अलावा अक्सर मेन्स अपनी बीयर्ड को सेट करने के बाद व पहले फिटकरी को अपने चेहरे पर अप्लाई करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फिटकरी का इस्तेमाल आप घर को क्लीन करने में भी उपयोग कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिटकरी के मदद से घर की सफाई कैसे की जा सकती हैं।
टाइल्स पर जमीं गंदगी को करें साफ
फिटकरी की मदद से आप फर्श पर जमीं गंदगी को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें। इसके बाद फिटकरी को तोड़कर गर्म पानी में डालकर 20 मिनट के छोड़ दें। जब फिटकरी पानी में पूरी तरह से घुल जाए। उसके बाद पानी को दाग वाली जगह पर डालकर ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से टाइल्स पर जमा पीलापन साफ हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Toilet Pot Cleaning Tips: टॉयलेट पॉट के किनारे पीले पड़ गए हैं, तो इन टिप्स की मदद से करें साफ
केंचुओं को घर से दूर रखने के लिए करें ये सस्ते उपाय
बरसात के मौसम में अक्सर घरों में बाहर से कीड़े-मकोड़े, सांप, केंचुआ इत्यादि अंदर आ जाते हैं। इन कीड़ों से बचने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फिटकरी, कपूर और फिनाइल की गोलियों का पाउडर तैयार करें। इसके बाद इन तीनों चीजों का पाउडर मिलाकर बोतल में भरें। अब इस पाउडर को पानी में मिलाकर केंचुआ आने वाली जगह पर स्प्रे करें या पोछा लगाएं। इसके तेज स्मेल के कारण ही केंचुए दूर भागते हैं।
पानी को साफ करने के लिए
हम सभी अपने घर को आकर्षक बनाने के लिए फिश टैंक, शोपीस वाटर टैंक इत्यादि रखना पसंद करते हैं। इसके अलावा हम सभी के घर में पानी की टंकी जरूर देखने को मिलती है। अब रोजाना इस टंकी को साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में आप टंकी के पानी को साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही फिश टैंक में मौजूद पानी को कई दिनों तक रखने की वजह से अक्सर स्मेल आने लगती हैं। पानी को साफ करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं
फ्रेशनर के तौर पर करें इस्तेमाल
घर को खुशनुमा रखने के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मेल को दूर भगाने के लिए फिटकरी को उन जगहों पर रखें जहां से स्मेल आती हैं।
इसे भी पढ़ें- Baby Oil की मदद से ऐसे करें बाथरूम में मौजूद सामान की सफाई
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों