herzindagi
fitkari for sharad purnima in hindi

शरद पूर्णिमा में फिटकरी के ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्‍मत

शरद पूर्णिमा के दिन घर में सुख-समृद्धि का वास हो और आपकी किस्‍मत चमक जाए, इसके लिए फिटकरी के ये उपाय जरूर करें। 
Editorial
Updated:- 2022-09-28, 14:04 IST

फिटकरी कई तरह से फायदेमंद होती है। सेहत, सौंदर्य के साथ-साथ जीवन में सुख-समृद्धि के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।

वास्‍तु एवं ज्योतिष शास्त्र में भी फिटकरी के लाभ बताए गए हैं। खासतौर पर अगर आप विशेष अवसरों और त्योहारों पर यदि फिटकरी का इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी किस्‍मत भी बदल सकती है।

शरद पूर्णिमा के दिन भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस वर्ष 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का त्योहार पड़ रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा का पर्व बहुत शुभ होता है और इस दिन फिटकरी के उपाय करने से बेहद लाभ मिलता है।

इस विषय पर हमने पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से बात की। वह कहते हैं, 'फिटकरी सफेद होती है और सफेद रंग चंद्रमा को अति प्रिय होता है। पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है और उन्‍हें प्रसन्‍न करने के उपाय किए जाते हैं। शरद पूर्णिमा इसलिए भी विशेष होती है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस दिन आकाश से अमृत टपकता है।'

पंडित जी शरद पूर्णिमा पर फिटकरी के उपाय के बारे में भी बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- घर में फिटकरी रखने से होते हैं ये 15 चमत्कार, आप भी जानें

fitkar aka alum  upay for sharad purnima

  • फिटकरी को पानी की बाल्टी में डालें और रात के समय जब चंद्रमा निकल आए तब बाल्टी को आकाश के नीचे रख दें। फिर सुबह इस पानी से स्नान करें। आप इसमें थोड़ा साधारण पान भी भी मिक्‍स कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके शरीर के रोग कम होते हैं।
  • शरद पूर्णिमा के दिन फिटकरी के एक ब्लॉक को घर के आंगन में रख दें। आंगन खुला हुआ होना चाहिए और आकाश नजर आना चाहिए। ऐसा करने पर फिटकरी में चंद्रमा की सकारात्‍मक ऊर्जा आ जाती है। फिर आप इस फिटकरी को अपने घर के ऐसे कोने पर रखें जहां से यह सभी को अच्छी तरह से नजर आए। इससे घर में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
  • फिटकरी के पाउडर को घर की नालियों के पास डालें। ऐसा करने से नाली के पास की नकारात्‍मक ऊर्जा भी समाप्त हो जाती है।
  • शरद पूर्णिमा के दिन आप फिटकरी के पाउडर को एक सफेद कपड़े में बांधकर बाजुओं में बांध लें। इससे आपके बिगड़ते काम बन जाएंगे।
  • फिटकरी को पानी में डिप करें और चंद्रमा के नीचे रख दें और फिर उस पानी का छिड़काव आप सारे घर में करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- घर में इन स्थानों पर फिटकरी रखें और फिर देखें चमत्कार

fitkari ke upay hindi me

  • फिटकरी के छोटे से टुकड़े को शरद पूर्णिमा के दिन एक सफेद कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपको धन की कमी नहीं होगी।
  • चंद्रमा का संबंध मां से होता है। ऐसे में अगर अपनी मां से आपको रिश्ते मजबूत करने हैं या फिर उनकी खराब सेहत के दुरुस्‍त होने की कामना करनी है, तो आपको फिटकरी से 7 बार उनकी नजर उतारनी चाहिए।
  • फिटकरी के पानी से घर पर पोछा लगाने से भी बुरी शक्तियां और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती हैं। मगर आपको पोछा सुबह के वक्त ही लगाना चाहिए। शाम के वक्त पोछा लगाने से देवी लक्ष्‍मी रूठ जाती हैं।
  • यदि घर में कोई बीमार है तो आप उसके कमरे में कटोरे में फिटकरी भर कर रखें। इसके साथ ही दूसरी कटोरी में नमक रखें। ऐसा करने से मरीज के आस-पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
  • आपको फिटकरी का पानी शरद पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ ('पीपल के पेड़' की परिक्रमा करने के लाभ) में चढ़ाना चाहिए। इससे सारी बुरी बलाएं टल जाती हैं।
  • आपको फिटकरी एक सफेद कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटका देनी चाहिए। ऐसा करने से घर को बुरी नजर नहीं लगती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।