आपने बार्बी डॉल के बारे में तो सुना ही होगा। बचपन में लगभग हर बच्चे के पास बार्बी होती है। सफेद रंग और भूरे बाल वाली सुंदर सी बार्बी। यही कारण है कि छोटी-छोटी बच्ची बड़े होकर बार्बी जैसा बनने की बातें करती हैं। लेकिन बार्बी का रंग हमेशा गोरा हो ऐसा जरूरी तो नहीं। ऐसे में हाल ही में एक नई इंडियन बार्बी लॉच हुई है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। इस बार्बी का रंग अन्य बार्बी की तरह गोरा नहीं है। यह ब्राउन कलर की बार्बी है जो समाज में मौजूद रंगभेद जैसी समस्या को खत्म करने की ताकत रखती है। आइए जानते हैं ब्राउन कलर की पहली इंडियन बार्बी के बारे में।
View this post on Instagram
ब्राउन कोनसेप्ट वाली बार्बी लाइव टिनटेड ब्रांड ने लॉच की है। लाइव टिनटेड ब्रांड की सीईओ दीपिका मुत्याला ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्राउन बार्बी की फोटो शेयर करके लिखा कि 2022 की बार्बी से मिलिए। इसका डार्क रंग है, आंखें बड़ी और भौहें बोल्ड हैं। यह बार्बी अपने सूट के साथ झुमके और चूड़ियां पहनती है। बार्बी दुनिया को संभालने के लिए तैयार है। उसकी खुद की पहचान है। ब्राउन कलर दिखने में बिल्कुल अलग और आत्मनिर्भर है।
इसे भी पढ़ेंःछुप-छुप कर कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल फोटो? इस ट्रिक की मदद से लगाएं पता
सांस्कृतिक बाधाओं को तोड़ती है ब्राउन कलर की बार्बी का लक्ष्य बहुत ऊंचा है। यह बार्बी सहानुभूति और दया का भाव रखती है लेकिन दुनिया से बिल्कुल भी नहीं डरती है। इस बार्बी को कोलाब्रेशन में बनाया गया है। दीपिका मुत्याला में अपने पोस्ट में इस बार्बी को बनाने के लिए @barbiestyle टीम को बहुत-बहुत बधाई दी है। वह अपने पोस्ट में लिखती हैं कि मेरे लिए यह बहुत जरूरी था कि मैं एक ऐसी दक्षिण एशियाई अमेरिकी बार्बी बनाऊं जो अपना रास्ता खुद बनाती है। साथ ही और अपने सपनों को भी वास्तविकता में बदल देती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंःये हैं पाकिस्तान में रहने वाले सबसे फेमस और अमीर भारतीय, जानिए इनके बारे में
हम अक्सर सुनते हैं कि हम जो देखते और सुनते हैं, वैसे ही बनते हैं। ऐसे में ब्राउन बार्बी समाज में रंगभेद जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए एक उम्दा पहल है। इस आत्मनिर्भर बार्बी से समाज की हर लड़की इंस्पिरेशन ले सकती है। ब्राउन बार्बी बिना डरे निर्णय लेने की शक्ति देती है।
ब्राउन कलर की पहली इंडियन बार्बी एक उम्दा पहल है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब सराहना की जा रही है। आपको यह बार्बी कैसी लगी? यह हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Picture Credit:deepica/Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।