अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए इस तरह करें फाइनेंशियल प्लानिंग

बच्चे का भविष्य सुरक्षित करना चाहती हैं तो अभी से ही फाइनेंशियल प्लानिंग करिए। लाइफ इंश्योरेंस और पीपीएफ जैसे प्लान लेकर आप बच्चे की भविष्य की जरूरतों के लिए धन इकट्ठा कर सकती हैं।

 
financial planning for child article

हर मां चाहती है कि उनके बच्चे का भविष्य सिक्योर रहे। बच्चे के खान-पान और सेहत के साथ-साथ उसके भविष्य को लेकर मां फिक्रमंद रहती है। बड़े होने पर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले और उसकी हर इच्छा पूरी करने के लिए वित्त की व्यवस्था हो, ऐसी हर मां की कामना होती है। लेकिन एक तथ्य यह है कि महंगे होते लाइफस्टाइल और शिक्षा के खर्च के चलते बचपन में मां बच्चों से जुड़े खर्च को लेकर चिंता में पड़ जाती हैं। आइए जानें कि बच्चे के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए किस तरह की प्लानिंग की जा सकती है-

financial planning for child inside

बीमा को दें प्राथमिकता

अपना और अपने पति का लाइफ इंश्योरेंस कराएं। बचत और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए टर्म इंश्योरेंस भी ले सकतीं। इसमें अपनी जरूरत के अनुसार कई तरह के राइडर्स लिए जा सकते हैं ताकि आपकी वित्तीय जरूरतें पूरी हो सकें। जीवन बीमा के बाद आपको किसी और जगह निवेश के बारे में सोचना चाहिए। आर्थिक विशेषज्ञ बताते हैं, 'अपना और अपने परिवार का भविष्य संवारने के लिए हर व्यक्ति को बीमा कराना चाहिए, लेकिन पॉलिसी ख़रीदने से पहले कुछ अहम बातों का ध्यान रखें, जैसे कि पॉलिसी में बीमा सुरक्षा उसके जीवन के लिए हो। यदि पॉलिसीधारक यानी पैरेंट की मौत हो जाती है, तो उस स्थिति में प्रीमियम ना देने का प्रावधान हो, बच्चे को मजबूत फाइनेंशियल सिक्योरिटी देने के लिए उसके पैदा होने के 4 महीने के भीतर चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान ले लेना चाहिए। बच्चों के लिए एलआईसी की ढेर सारी अच्छी योजनाएं हैं जैसे कि जीवन अनुराग, कोमल जीवन, जीवन किशोर, जीवन छाया आदि। सारे टर्म्स एंड कंडिशन पढ़ने के बाद निवेश करें।

financial planning for child inside

ईटीएफ में करें निवेश

अगर आपके पास शादी के समय में मिला काफी सारा सोना हो तो आप उसका निवेश करने के बारे में भी विचार कर सकती हैं। सोने में निवेश के आपको अच्छे रिटर्न मिलते हैं। आप अपने बेटा-बेटी दोनों के लिए सोने की पारंपरिक ख़रीदारी के अलावा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) ख़रीद सकती हैं। ईटीएफ में निवेश करने की स्थिति में आपको 20 से 28 प्रतिशत तक रिटर्न मिलने की संभावना होती है। वहीं आपको सोना ख़रीदने या उसे सेफ रखने की चिंता भी नहीं होती। एसबीआई म्यूचुअल फंड का ईटीएफ, गोल्ड बेंचमार्क ईटीएफ सरीखे देश में 6 गोल्ड ईटीएफ मौजूद हैं, जिनमें आप निवेश कर सकती हैं।

एफडी और पीपीएफ भी अच्छे विकल्प

गिफ्ट में मिली या सेविंग से बचाई रकम को आप पीपीएफ अकाउंट में भी जमा कर सकती हैं, क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का जोख़िम नहीं होता है। पीपीएफ में आमतौर पर 8% का ब्याज मिलता है। पीपीएफ के अलावा आप बैंक में एफडी करा सकती हैं, इसमें 8.5 फीसदी तक ब्याज मिल सकती है वहीं राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) लेने पर भी आप विचार कर सकती हैं।

इसके अलावा आप डाइवर्सिफाइड इक्विटी फंड लेने के बारे में सोच सकती हैं। इससे आप अपने बच्चे की सारी ज़रूरतें पूरी कर सकती हैं। इसमें सबसे अच्छी बात इस प्लान की फ्लेक्सिबिलिटी। अपनी जरूरत के अनुसार आप जब चाहें, पैसे निकाल सकती हैं। आप जब चाहें, इस इन्वेस्टमेंट प्लान से एक्जिट कर सकती हैं। साथ ही इसमें रिटर्न्स भी काफी हद तक टैक्स फ्री होते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP