herzindagi
early marriage fengshui tips by expert

Feng Shui Tips: जल्दी शादी के लिए आजमाएं फेंगशुई के कुछ उपाय

Feng Shui Tips For Early Marriage: अगर आपकी शादी में बार-बार रुकावट आ रही हैं और किसी वजह से सुयोग्य जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है तो आप फेंगशुई के कुछ आसान उपाय भी आजमा सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-03-20, 13:01 IST

शादी करना हर एक लड़की और लड़के के लिए एक सुंदर सपने जैसा होता है। लोग एक सही उम्र के बाद अपने लिए अच्छे जीवनसाथी की तलाश करते हैं, लेकिन कई बार किसी न किसी वजह से शादी में देरी होने लगती है और सुयोग्य वर या वधु नहीं मिल पाती है। ऐसे में आप फेंगशुई के कुछ आसान उपाय आजमा सकते हैं और इनसे आपकी जल्द शादी के योग बन सकते हैं।

दरअसल फेंगशुई एक चीनी वास्तुशास्त्र है जिसका अनुसरण करने से कई समस्याओं का हल मिल सकता है। यदि शादी में देरी हो रही हो या फिर शादी के बाद जीवनसाथी के साथ समस्याएं आ रही हों तो आप ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से कुछ आसान उपायों के बारे में जरूर जानें।

दीवार पर लव बर्ड का चित्र लगाएं

love bird photo on bedroom

अगर आपकी शादी में बार-बार रुकावट आ रही हैं और सुयोग्य वर नहीं मिल पा रहा है तो आप अपने बेडरूम में लव बर्ड का चित्र लगाएं। ये उपाय आपके जीवन में प्रेम को आकर्षित करने में मदद करेगा।

यदि आप इस चित्र को रोज सुबह शाम देखेंगी तो आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी और आपको जल्दी ही अच्छा जीवनसाथी ढूढ़ने में मदद मिलेगी। यदि आप पहले से ही प्रेम न उपाय केवल आपके प्रेम जीवन को प्रभावित कर सकती हैं, बल्कि आपकी प्रतिष्ठा को भी खराब कर सकती हैं, जिससे नए लोगों से मिलना कठिन हो जाता है और आपके व्यक्तिगत विकास में बाधा उत्पन्न होती है।

इसे भी पढ़ें: शादीशुदा जिंदगी में नकारात्मकता को दूर करने के लिए ये फेंगशुई टिप्स आएंगी काम

ताजे फूल लगाएं

flowers for early wedding

घर के आस-पास अगर आप ताजे फूल लगाएंगी तो आपका मन हमेशा खुश रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। कोशिश करें कि आप सफ़ेद रंग के वास में लाल और गुलाबी फूल अपने कमरे में लगाएं और यदि आप इन्हें बेडरूम में लगाएंगी तो आपको जल्द ही शादी की खुशखबरी मिलेगी। दरअसल फूलों की खुशबू आपके मन में अच्छे विचारों को आकर्षित करती है और मन में प्रेम का संचार करती है।

दक्षिण-पश्चिम कोनों को खाली रखें

आपके घर का दक्षिण -पश्चिम (घर की दक्षिण दिशा में न रखें ये चीजें) कोना रिश्तों का प्रतिनिधित्व करता है और इसे फेंगशुई में 'रिलेशनशिप कोना' के रूप में जाना जाता है। घर के इस कोने की सकारात्मक ऊर्जा से प्यार हमेशा आपकी तरफ आकर्षित होता है इसलिए इस विशेष स्थान के लिए एडजस्टेबल लाइटिंग एक आदर्श विकल्प है।

यदि आप अधिक रचनात्मक बनना चाहती हैं, तो दक्षिण-पश्चिम में एक दीवार को लाल रंग करवा सकती हैं और आप पीले या सफ़ेद रंग का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके साथ बाथरूम में भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस स्थान पर एक अतिरिक्त टूथब्रश रखें और कुछ पौधे लगाएं।

बेड की रखें सही दिशा

bed fengshui for early wedding

अपने बेडरूम में ध्यान रखें कि बेड सही दिशा में रखा होना चाहिए और बेड का सिरहाना दीवार से दूर होना चाहिए। अपने कमरे में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए अपने बिस्तर को इस तरह व्यवस्थित करें कि उसमें दोनों ओर चलने की पर्याप्त जगह हो।

दरअसल हम बिस्तर में बहुत समय बिताते हैं और फेंगशुई में, आपके सोने के घंटों के दौरान आपका सिर जिस दिशा की ओर इशारा करता है, वह प्रेम संबंध को आकर्षित करने का एक महत्वपूर्ण कारण बन सकता है। इसका पता लगाने के लिए आप एक फेंगशुई विशेषज्ञ से परामर्श भी ले सकती हैं। कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि सोते समय आपके पैर सीधे दरवाजे की तरफ न हों।

इसे भी पढ़ें: घर की सुख समृद्धि के लिए ध्यान रखें बेडरूम के ये 20 वास्तु टिप्स


जीवन में रंग जोड़ें

अपने जीवन को रंगीन बनाएं गुलाबी जैसे सुखदायक रंग बेडरूम के लिए आदर्श होंगे जहां आप तस्वीरों और पेंटिंग्स (घर के बेडरूम में लगाएं ऐसी पेंटिंग) के साथ दीवारों को सजा सकती हैं। आप अपने मोबाइल पर भी इन्हीं रंगों का वालपेपर लगाएं। ये रंग जीवन में प्रेम का कारण बन सकते हैं।

बेडरूम से बाहर करें कुछ चीजें

जल्दी शादी के लिए आपको बेडरूम में कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए जिसमें से टीवी प्रमुख है। टीवी को किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी चीज नहीं माना जाता है। टीवी के साथ आपको कुछ ऐसी तस्वीरें भी बेडरूम से हटानी हैं जिनमें हिंसात्मक संकेत छिपा हो।

यदि आप फेंगशुई के ये आसान उपाय आजमाएंगी तो आपके जल्द शादी के योग बन सकते हैं और अच्छे जीवनसाथी की तलाश भी जल्द पूरी होगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।