herzindagi
miss universe mexico fatima

मेक्सिको की फातिमा बनीं मिस यूनिवर्स 2025, जानें टॉप 5 में भारत की मनिका कहां तक पहुंचीं

Miss Universe 2-025: मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में मेक्सिको की फातिमा बॉश (Fatima Bosch)  ने शानदार जीत हासिल की है। ऐसे में जानते हैं भारत का नाम टॉप-5 में शामिल हो पाया या नहीं। 
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 12:09 IST

मिस यूनिवर्स 2025 (Miss Universe Fatima Bosch) प्रतियोगिता में मेक्सिको की फातिमा बॉश ने शानदार जीत हासिल की है। ये प्रतियोगिता 21 नवंबर को आयोजित हुई थी। उन्होंने दुनियाभर की 100 से ज्यादा सुंदरियों को पछाड़ते हुए 74वां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। ऐसे में 73वीं मिस यूनिवर्स, डेनमार्क की विक्टोरिया कजर थीलविग ने पेजेंट के फिनाले में फातिमा बॉश को विनर का ताज पहनाया था। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि कौन-कौन रनर-अप्स रहीं और भारत का नाम टॉप-5 में शामिल हो पाया या नहीं। 

कौन रहीं रनर-अप?

वहीं, अगर रनर-अप्स की बात करें तो पहली रनर-अप थाईलैंड की प्रवीणर सिंह रहीं। जबकि, दूसरी रनर-अप वेनेजुएला की स्टेफनी अबासेली और तीसरी रनर-अप फिलीपींस की मा आहतिशा मनालो रहीं। 

 miss universe (4)

बता दें कि भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 5 तक नहीं पहुंच पाई वे टॉप 12 से ही बाहर हो गईं थीं। साल 2021 में हरनाज कौर संधू के बाद अभी भारत को फिर से मिस यूनिवर्स की तलाश शुरू हो गई है।

कौन हैं नई मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश?

फातिमा बॉश मेक्सिको के तबास्को स्टेट के विलाहर्मोसा शहर की रहने वाली हैं। ऐसे में मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ताज पहने हुए फातिमा बॉश काफी भावुक (Emotional) दिखाई दे रही हैं। उनके सिर पर सजा यह ताज उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

किस सवाल ने बनाया विनर?

मिस मेक्सिको से पूछा गया कि 'आपके हिसाब से साल 2025 में एक महिला होने की क्या चुनौतियां हैं और आप मिस यूनिवर्स के टाइटल का यूज दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए कैसे करेंगी?'

इसे भी पढ़ें - Sonam Kapoor Second Pregnancy का किया ऐलान, खुशी से झूम उठे पति आनंद आहूजा का रिएक्शन हुआ वायरल

फातिमा बॉश ने जवाब में कहा, एक लेडी और मिस यूनिवर्स के तौर पर मैं अपनी वॉइस और पावर दूसरों की सेवा में लगाऊंगी क्योंकि हम यहां स्वतंत्र बोलने, चेंज लाने और सबकुछ देखने के लिए हैं, हम महिलाएं हैं और जो बहादुर लोग खड़े होंगे, वहीं हिस्ट्री बनाएंगे।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

बता दें कि फाइनलिस्ट की सूची में चिली के साथ-साथ प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोटे डी आइवर का नाम दर्ज था। वहीं, जज की सीट पर बैडमिंटन लीजेंड साइना नेहवाल भी मौजूद थीं।

जब से फातिमा ने अपने सोशल अकाउंट पर ताजपोशी की वीडियो डाली है, तभी से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही, भारत के लोग भी अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें -Arbaaz Khan ने दिखाई बेटी 'सिपारा' की पहली झलक, सलमान खान की भतीजी पर फैंस ने लुटाया प्यार; देखें तस्वीरें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: instagram/social media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।