फादर्स डे पर अगर आप भी अपने पिता के लिए कुछ खास करने का सोच रही हैं तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आप इस फादर्स डे अपने पिता के साथ कुछ खास फिल्में भी देख सकती हैं। इन फिल्मों में यह साफ देखा जा सकता है कि पिता जब दोस्त बनते हैं तो जीवन में कितने बदलाव आ जाते हैं। इन फिल्मों में यह साफ देख सकती हैं कि पिता अपने बच्चों के लिए कितना करते हैं। इस सब चीजों के बदले में हमारे पिता को हमसे कुभ भी नहीं चाहिए होता है। ऐसे में आप भी इन फिल्मों को फादर्स डे पर अपने पिता के साथ बैठकर देख सकती हैं। फिल्म के जरिए ही सही आप अपने पिता के साथ कुछ समय बिता सकती हैं।
दंगल
View this post on Instagram
इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया था। दंगल पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में पिता और बेटी की जोड़ी ने सबको पीछे छोड़ दिया था। साथ ही इस फिल्म में ये भी देखने को मिलता है कि एक पिता समय आने पर अपने बच्चों का गुरु भी बन सकता है। इस फादर्स डे आप भी अपने पिता के साथ दंगल देख सकती है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका आमिर खान ने निभाई थी।
अंग्रेजी मीडियम
View this post on Instagram
इस फादर्स डे आप चाहे तो अंग्रेजी मीडियम भी देख सकती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बेटी को अच्छी पढ़ाई करवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। इन फिल्मों ने पिता के रियल मतलब को बखूबी दिखाया है। ऐसे में अगर आप अपने पिता के साथ फादर्स डे पर कोई फिल्म देखने का सोच रही हैं तो इन फिल्म को देख सकती हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका इरफान खान ने निभाई थी। इरफान खान अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके फैंस उन्हें अब भी याद करते हैं।
इसे भी पढ़ेंःऑडिशन में पास होने के बाद भी मल्लिका शेरावत के हाथ नहीं लगी फिल्म दंगल, बेहद दिलचस्प है वजह
जर्सी
View this post on Instagram
फिल्म जर्सी अगर आपने नहीं देखा तो आप देख सकती हैं। इस फिल्म में पिता और बेटे के मजबूत रिश्ते को दिखाया गया है। इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि पिता अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए किसी भी हद से गुजर जाता है। यहां तक की अपनी जान भी देने को तैयार हो जाते हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अगर आपने यह फिल्म नहीं देखा तो एक बार अपने पिता के साथ इस फिल्म को देखना ना भूलें। इस फिल्म में मुख्य भूमिका शाहिद कपूर ने निभाई थी।
इसे भी पढ़ेंः जानिए वो किस्सा जब मर्डर को स्टार मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की हुई अनबन
अगर आप फादर्स डे पर अपने पिता के साथ एक फिल्म देखना चाहती हैं तो इस फिल्म को इन फिल्मों को आप देख सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों