फादर्स डे पर अपने पापा को दीजिए ये फाइनेंशियल गिफ्ट्स

फादर्स डे पर अगर आप अपने पापा को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहती हैं, तो हम आपको बताएंगे कुछ खास फाइनेंशियल गिफ्ट्स जो आप उन्हें दे सकती हैं। चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से गिफ्ट्स हैं। 

fathers day  financial gifts list

फादर्स डे पर हर कोई अपने पापा को स्पेशल फील करवाना चाहता है। अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं, तो उन्हें साधारण सा गिफ्ट देने की जगह फाइनेंशियल गिफ्ट्स दे सकती हैं। इससे उनका भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत भी होगा।

1)पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

fathers day financial gifts

आप अपने पापा के लिए इस स्कीम में निवेश कर कर सकती हैं और इसमें उन्हें हर महीने पेंशन जैसी निश्चित राशि का लाभ मिल सकता है। इस स्कीम के तहत निवेशकों को 7.1 फीसदी का ब्याज दर मिलता है। इसके अलावा आप फिक्स्ड डिपॉजिटभी करवा सकती हैं क्योंकि बैंक इसमें सीनियर सिटीजन को एक्स्ट्रा ब्याज दर का लाभ देते हैं। ऐसे में इस फादर्स डे आप अपने पिता के लिए बैंक में एफडी अकाउंट भी खुलवा सकती हैं।

2)रिटायरमेंट प्लान

आप अपने पापा के लिए कोई सही रिटायरमेंट प्लान ले सकती हैं और उसमें इंवेस्ट कर सकती हैं। पिता के रिटायरमेंट के बाद उनकी इससे उनके पास भविष्य में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनके पास कॉस्ट ऑफ लिविंग भी होगी। आजकल इलाज पर बहुत खर्च होता तो आपको अपने पापा के लिए एक सही हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए ताकि मुसीबत के समय में उनकी मेहनत की कमाई खर्च न हो। यह तोहफा आपके पापा के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंःखरीदने जा रहे हैं अपने बच्चे के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

3)म्यूचुअल फंड में पापा के लिए करें निवेश

म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत आसान होता है। म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड होता है जिसमें पहले कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और फिर उस फंड के पैसों को बॉन्ड, शेयर मार्केट सहित कई जगहों पर निवेश किया जाता है। म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियां मैनेज करती हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के कई फायदे भी होते हैं। अगर आप अपने पापा के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करती हैं तो वह उनकी लिए बहुत खास गिफ्ट होगा।इसे जरूर पढ़ें-जानिए कितने रुपये से कर सकती हैं आप म्‍यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत

आप अपने पापा को ये सभी फाइनेंशियल गिफ्ट्स दे सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP