herzindagi
important things to consider before health insurance renewal in hindi

हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यू करवाने से पहले रखें इन 3 बातों का ध्यान वरना झेलना पड़ेगा नुकसान

हेल्थ इंश्योरेंस में अस्पताल में भर्ती होने से लेकर दवाइयों तक का खर्च भी शामिल होता है, पर हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यू करवाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-26, 17:05 IST

हेल्थ इंश्योरेंस समाप्त होने से पहले रिन्यू करना जरूरी होता है। ऐसा करने से क्लेम करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आती है। हेल्थ इंश्योरेंस करवाने से अस्पताल में भर्ती होने का खर्च और दवाइयों का खर्च आपकी जेब से नहीं होगा। यह पूरा खर्चा आपकी पॉलिसी के हिसाब से इंश्योरेंस कंपनी देती है। चलिए जानते हैं हेल्थ इंश्योरेंस को रिन्यू करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

1)इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाना

what to consider before health insurance renewal

हेल्थ इंश्योरेंस को रिन्यू कराने के पहले आपको यह फिर से चेक करना चाहिए कि कंपनी आपको इंश्योरेंस रिन्यू करवाने पर कौन-कौन से बदलाव करके दे रही है। पॉलिसी को बिना समझे रिन्यू कराने की बजाए, क्लेम की संख्या, नो-क्लेम बोनस, बीमा की राशि और किए गए क्लेम के बारे में सारी जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है। इसके अलावा अगर आपके पास एक फिक्स प्लान है, जो आप लंबे समय से चला रहे हैं, तो आप उस पर टॉप अप ले सकती हैं। इससे इंश्योरेंस के फायदे भी बढ़ते हैं।

इसे भी पढ़ेंःखरीदने जा रहे हैं अपने बच्चे के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

2)परिवार के सदस्यों से जुड़ी जानकारी चेक करें

अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस को रिन्यू करवा रही हैं तो यह चेक कर लें कि उसमें आपके परिवार के सदस्यों की जानकारी सही है या नहीं है। परिवार के सभी सदस्य अगर हेल्थ इंश्योरेंस में इंश्योर्ड हैं तो ज्यादा बेहतर है, लेकिन पॉलिसी को रिन्यू कराते वक्त अगर आप किसी परिवार के सदस्यों को जोड़ना या हटाना चाहती हैं तो उसके बारे में भी कंपनी से बात कर लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःकिसे करवाना चाहिए कैसा हेल्थ इंश्योरेंस, जानें ये जरूरी जानकारी

3) ग्रेस पीरियड का ध्यान रखें

हेल्थ इंश्योरेंस का कवर खत्म होने से पहले 15-30 दिन पहले प्लान रिन्यू करा लेना चाहिए। कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां 15 से 30 दिन का ग्रेस पीरियड देती हैं। अगर ग्रेड पीरियड के दिनों में आप हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट नहीं करती हैं, तो पॉलिसी को लैप्स माना जाता है। बेहतर होगा कि आप ग्रेस पीरियड का ध्यान रखें और हेल्थ इंश्योरेंस कवर समाप्त होने से पहले ही रिन्यू करवाना लेना चाहिए।

इन तीन बातों का ध्यान अगर आप रखती हैं तो आपको भविष्य में हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी परेशानी नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।