herzindagi
image

Cooler की खिड़कियों पर जम गई है धूल की गहरी परत? घर में मौजूद 2 रुपये वाली इस 1 चीज से मिनटों में करें साफ

Cooler Window Cleaning Tips: इन दिनों लगातार कूलर के इस्तेमाल करने से इसकी खिड़कियों पर धूल जम जाती है। बाहरी हवा के साथ धूल-गंदगी आकर सीधा इसके विंडो पर चिपक जाते हैं। ऐसे में, उन्हें समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको कूलर की विंडो को साफ करने के तरीके बारे में बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-16, 16:44 IST

Cooler Window Cleaning Tips: गर्मियों के मौसम में कूलर की ठंडी हवा हमारे लिए सबसे जरूरी चीज होती है। तपती धूप और उमस से राहत पाने के लिए हम दिनभर कूलर की ठंडी हवा का आनंद लेते हैं। इससे कूल-कूल हवा खाने के लिए इसे घर के बाहरी हिस्से जैसे खिड़कियों के बाहर या फिर बालकनी में लगाना जरूरी होता है। इस वजह से बाहरी धूल के कण आदि कूलर पर इस कदर जकड़ जाते हैं कि इसे साफ करने में शामत आती है। कूलर की खिड़कियों पर धूल की इतनी गहरी परत जम जाती है कि लोग इसे क्लीन करने के लिए मार्केट से केमिकल युक्त प्रोडक्ट लेकर आते हैं। हालांकि, आप चाहें तो इसे घर पर ही नेचुरल तरीकों से साफ करके नए जैसा चमका सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मात्र 2 रुपये खर्च करके कूलर की गंदी विंडो को साफ करने के कुछ अहम टिप्स बताने वाले हैं। तो चलिए देर किसी बात की आइए जानते हैं कि कैसे आप 2 रुपये वाली इस चीज का इस्तेमाल करके अपने कूलर को साफ कर सकते हैं।

कूलर की खिड़कियों को 2 रुपये में ऐसे करें साफ

how to clean cooler window at home

आवश्यक सामग्री

  • नींबू का रस
  • 2 रुपये की एक शैम्पू
  • पानी
  • कपड़ा या स्पंज
  • बाल्टी

इसे भी पढ़ें- भीषण गर्मी में AC की तरह काम करेगा कूलर, ठंडी हवा पाने के लिए करें ये काम

कूलर की खिड़कियों को साफ करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

Cooler window cleaning tips

  • स्टेप 1- घोल तैयार करें। इसके लिए एक बाल्टी में आधा लीटर गुनगुना पानी लें। इसमें 2 रुपये वाला एक शैम्पू और घर में रखा नींबू का रस मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह से हिलाएं ताकि झाग बन जाए।
  • स्टेप 2- खिड़कियों को साफ करने के लिए एक कपड़े या स्पंज को घोल में डुबोएं और इसे निचोड़ लें। अब,
  • खिड़कियों को धीरे से रगड़ें, ताकि इसपर लगी धूल और गंदगी हट जाए। ज्यादा जमी हुई धूल के लिए, आप नींबू के रस को सीधे खिड़कियों पर लगा सकते हैं और कुछ मिनट के लिए छोड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कूलर भी देगा AC जैसी हवा...मोटर में लगा दें 50 रुपये वाली यह 1 चीज, सोशल मीडिया पर वायरल है ट्रिक

  • स्टेप 3- कूलर के विंडो को रगड़ने के बाद, इसे अच्छी तरह से धो लें। पानी से कपड़े या स्पंज को धो लें और खिड़कियों को फिर से साफ कपड़े की मदद से पोंछ लें। इस तरह विंडो पर लगे साबुन के अवशेषों को हटा दें।
  • स्टेप 4- कूलर की खिड़कियों को साफ करने के बाद, खुली हवा में रखकर सुखा लें। सूखे कपड़े से खिड़कियों को अच्छी तरह से पोंछ लें। इस तरह आपका गंदे से गंदा कूलर झट से साफ नजर आने लगेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Cooler Safety Tips: ठंडक के चक्कर में कहीं लग न जाए झटका! कूलर चलाने से पहले जरूर करें ये तीन काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।