घर बनाना हर किसी का सपना होता है। वहीं इस महंगाई के जमाने में हर किसी का घर बनाने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में दुनिया में कुछ अमीर लोग है जिनके पास अरबों में संपत्ति है। ऐसे में इन लोगों ने अपना घर कुछ इस तरीके से बनाया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के 5 सबसे महंगे घर के बारे में कुछ रोचक बातें बताने वाले हैं।
बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace)
दुनिया के सबसे महंगे घर की बात करें तो वह पहला नाम जाहिर तौर पर बकिंघम पैलेस का ही आएगा। बता दें कि यह घर इंग्लैंड की क्वीन का घर है। रिपोर्ट्स की मानें तो बकिंघम पैलेस की मौजूदा कीमत 4.9 अरब डॉलर आंकी गई है। यह लंदन में रीजेंट्स पार्क में स्थित होल्मे है, जो 205 साल पुरानी हवेली है।
एंटीलिया (Antilia)
View this post on Instagram
दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर एंटीलिया है। एंटीलिया मुम्बई में स्थित है। यह घर जितना बड़ा है उतना ही आलीशान भी है। अल्टामाउंट रोड स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की अनुमानित कीमत की बात करें तो यह 15,000 करोड़ रुपये का है। एंटीलिया एशिया के सबसे अमीर परिवारअंबानी परिवारका निवास स्थान है। यह दक्षिण मुंबई में अल्टामाउंट रोड पर स्थित है , जिसे दुनिया के सबसे महंगे आवासीय क्षेत्रों में से एक माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:देखें एंटीलिया की Unseen Pics और जानें रोचक फैक्ट्स
विला लियोपोल्डा (Villa Leopolda)
फ्रांस में स्थित इस आलीशान घर का निर्माण 1902 में बेल्जियम के राजा किंग लियोपोल्ड द्वितीय ने करवाया था। विला लिओपोल्डा भी दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शामिल है। अगर इस घर की कीमत की बात करें तो यह करीब 750 मिलियन डॉलर यानी 62 अरब से ज्यादा बताई जाती है। 80 हजार वर्ग फीट में फैले इस स्टेट में कलात्मक एंटीक की ढेरों वैरायटी हैं। इस घर में 19 सुंदर बेडरूम, कोर्ट्स, बॉलिंग एली, मल्टीपल किचन, डाइनिंग रूम और मूवी थियेटर है।
इसे भी पढ़ें:Photos: इन अवसरों पर किसी दुल्हन की तरह सज चुका है एंटीलिया
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों