herzindagi

Photos: इन अवसरों पर किसी दुल्हन की तरह सज चुका है एंटीलिया

<strong>Antilia Photos:</strong>&nbsp;ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे महंगे घरों की सूची में आने वाला एंटीलिया बेहद खूबसूरत है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे अवसरों की तस्वीरें जब एंटीलिया हूबहू किसी दुल्हन की तरह सजा हुआ था। तो चलिए देखते हैं कुछ खूबसूरत तस्वीरें।&nbsp;

Geetu Katyal

Editorial

Updated:- 20 Jan 2023, 14:01 IST

क्या है एंटीलिया की कीमत

Create Image :

एंटीलिया ना सिर्फ आकार में बड़ा है बल्कि यहां ढेर सारी सुविधाएं भी मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीलिया कीमत 215 रुपये की बताई जाती है। 

इसे भी पढ़ेंः पारंपरिक रस्मों के साथ हुई राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई, देखें मनमोहक फोटोज

 

27 मंजिला का है घर

Create Image :

क्या आपने आज से पहले किसी ऐसे घर के बारे में सुना है जहां 27 फ्लोर होते हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया कुल 27 प्लोर का ही है। 

लग्जरी लाइफ जीता है अंबानी परिवार

Create Image :

नीता अंबानी के चाय के कप से लेकर उनके घर में मौजूद हेलीपैड, स्वीमींग पुल और जिम तक, हर एक लिहाज से अंबानी परिवार बहुत लग्जरी लाइफ जीता है।

एंटीलिया में होती है कई सारी पार्टीज

Create Image :

एंटीलिया में शादी के फंक्शन के साथ-साथ साल भर में कई पार्टी होती हैं जिनमें बॉलीवुड से मानी चेहरों के साथ-साथ राजनेता भी पहुंचते हैं। 

 

ईशा अंबानी के स्वागत के लिए सजा था एंटीलिया

Create Image :

हाल ही में ईशा अंबानी अपने बेबी बॉय और बेबी गर्ल के साथ इंडिया पहुंची थी। इस दौरान भी एंटीलिया को बहुत अच्छे से सजाया गया था। 

सिर्फ बाहर से ही नहीं अंदर से भी है खूबसूरत

Create Image :

एंटीलिया में किसी भी मौके पर होने वाली डेकोरेशन बहुत खूबसूरत होती है। ना सिर्फ बाहर से बल्किल अंदर से भी एंटीलिया दुल्हन की तरह सजता है। 

इसे भी पढ़ेंः  राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के रिश्ते के बारे में क्या कहते हैं टैरो कार्ड्स

 

विदेश की कंपनी ने किया था निर्माण

Create Image :

अंबानी परिवार ने अपने घर का निर्माण विदेश की एक कंपनी से कराया था जिसका नाम लाइटन कांट्रेक्टर है। 

एंटिया में होता है पूजा-पाठ

Create Image :

ना सिर्फ पार्टी बल्कि अंबानी परिवार पूजा पाठ का बहुत ध्यान रखता है। अनंत अंबानी की सगाई के दौरान भी ढेर सारी परंपराओं का पालन किया गया था। 

अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram