बगीचे में लगा रखी है करेले की बेल? माली की बताई ट्रिक्स को करें फॉलो, गुच्छे में निकलेंगे फल... तोड़ते-तोड़ते जाएंगी थक

How To Get More Bitter Gourd: घर के बगीचे में आज के समय अधिकतर लोग बेल वाली सब्जियां लगाना पसंद करते हैं। इसके पीछे का एक खास कारण यह भी है कि इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपने अपने गार्डन में करेले की बेल लगा रखी है और गुच्छे में फल पाने की उम्मीद लगा रखी है, तो नीचे बताए गए माली के टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
How do you increase the yield on a gourd

How to Increase Flowers in Bitter Gourd Naturally: अगर आप बागवानी का शौक रखती हैं और आपने अपने बगीचे में करेले की बेल लग रखी है। बेल तो हरी-भरी दिख रही है। फूल भी आते हैं। मगर जब बात फलों की आती है तो इक्का-दुक्का करेले ही नजर आते हैं। अब ऐसे में कई बार लोग अलग- अलग ट्रिक्स और देखभाल करने का तरीका बदलते हैं। इसके बाद भी इसमें फल बढ़ने का नाम ही नहीं लेते हैं। अब ऐसे में क्या बीज चुनते समय किसी प्रकार की कमी हो गई, मिट्टी अच्छी नहीं हैं, पानी देने में कोई कमी तो नहीं, इस प्रकार के तमाम सवाल मन में आते हैं। बता दें बागवानी करते समय हम अक्सर कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका सीधा असर फलों की पैदावार पर पड़ता है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि करेले की बेल पर सिर्फ एक या दो फल लटके दिखते हैं। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको माली महेंद्र प्रताप के बताए गए ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप बेल पर इतने करेले पा सकती हैं, जिसे आप तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगी।

करेले की बेल पर कैसे पाएं गुच्छों में फल?

Why is my bitter gourd not fruiting

माली ने बताया कि करेले के पौधे में कीटों का प्रकोप अधिक देखने को मिलता है। अब ऐसे में इसका सीधा असर फल की ग्रोथ और उसकी गिरावट पर पड़ता है, जिससे बेल की ग्रोथ थम सी जाती है। लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखती हैं, तो इसमें फलों की अच्छी ग्रोथ पा सकती हैं। माली ने बताया कि अगर आपके पौधे पर कीड़े हैं, तो आप बाथरूम में रखें शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करेले के पौधे की पत्तियां चमकदार और फलों का विकास बेहतर हो सकता है।

कैसे करें शैंपू का बेल के पौधे पर इस्तेमाल?

How do you increase the yield on a gourd

माली महेंद्र प्रताप ने बताया कि शैम्पू के घोल को पौधे पर स्प्रे करने से इस पर कीटों का प्रकोप कम हो जाता है। शैम्पू में मौजूद तत्व पौधे को कीटों और रोगों और पत्तियों को साफ करने के साथ पौधे में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया ठीक से होती है। घोल बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में शैंपू डालकर उसमें नीम की पत्ती का पाउडर बनाकर घोल बनाकर बोतल में भरकर हर-जगह छिड़कें। ऐसा करने पत्तियों में लगी धूल और कीट रोग साफ हो जायेंगे और बेल में करेले की उपज जबरदस्त होगी। इसका बेहतर रिजल्ट पाने के लिए महीने में दो बार पौधे में कर सकते है।

यह भी करें काम

How to get more bitter gourd

करेले की बेल में फल पाने के लिए पीली पत्तियों को समय पर निकालें। इसके साथ ही हफ्ते में एक बार और महीने में चार बार मिट्टी की गुड़ाई करें। कुछ घंटों के बाद इस पर आलू और अंडे के छिलकों का पाउडर बनाकर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-1 गिलास छाछ डालने से सब्जियों के पौधे को मिल सकते हैं ये फायदें, एक्सपर्ट से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP