herzindagi
Bollywood movies costume

इन फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि कॉस्ट्यूम पर भी पानी की तरह बहाया गया पैसा

ऐसी कई फिल्में हैं, जिसमें मेकर्स ने कॉस्ट्यूम को डिजाइन करने के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च किए। लाखों की कीमत में बने ये कॉस्ट्यूम काफी चर्चा में भी रहे।
Editorial
Updated:- 2023-06-30, 15:34 IST

जब कोई फिल्म तैयार होती है तो लोग यही मानते हैं कि फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट व लोकेशन आदि पर मेकर्स करोड़ो रूपए खर्च करते हैं। लेकिन एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान दिया जाता है। सिर्फ एक अच्छी स्क्रिप्ट, शानदार गाने, कोरियोग्राफी और अच्छे स्टार्स के अलावा भी बहुत कुछ चाहिए होता है। शायद यही कारण है कि मेकर्स अपनी फिल्म के कैरेक्टर में सच्चाई दिखाने के लिए उसके कास्ट्यूम पर भी खुलकर पैसा खर्च करते हैं। इतना ही नहीं, इन फिल्म के कॉस्ट्यूम काफी चर्चा में भी रहे।

आज के समय में जो फिल्म बनाई जाती है तो ऐसे में फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर को भी हायर किया जाता है। इनका मुख्य काम फिल्म के कैरेक्टर के अनुसार कॉस्ट्यूम को डिजाइन करना होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मूवीज व कॉस्ट्यूम के बारे में बता रहे हैं, जिन पर पैसा पानी की तरह बहाया गया-

रावन,  शाहरुख खान

Ravon shahrukh

साल 2011 में शाहरुख खान फिल्म रा.वन में नजर आए थे। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपए था। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान का रोबोटिक सूट काफी चर्चा में रहा था। इस सूट को डिजाइन करने व तैयार करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। बता दें कि इस रोबोटिक सूट की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपए थी। इस रोबोटिक सूट को बनाने के लिए डिजाइनर रॉबर्ट लीवर, मनीष मल्होत्रा, नरेश रोहित और अनाइता श्रॉफ ने मिलकर काम किया था।

इसे भी पढ़ें: जानें इस हफ्ते किन एक्ट्रेस के लुक्स रहे बेमिसाल

पद्मावत, दीपिका पादुकोण

Padmawat deepika

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत ने रिलीज होने के बाद बहुत अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। संजय लीला भंसाली (कॉन्ट्रोवर्सी फिल्म) की इस फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए था। संजय लीला भंसाली अपनी बिग बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और वे हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान देते हैं।

यह विडियो भी देखें

पद्मावत फिल्म में भी दीपिका पादुकोण द्वारा ’घूमर’ गाने में पहने गए लहंगे की कीमत लगभग 30 लाख रुपये थी। इस आउटफिट का वजन 30 किलो था और इसे 200 कारीगरों ने 600 दिनों में तैयार किया था।

जोधा अकबर, ऐश्वर्या राय 

jodha akbar

आशुतोष गोवारीकर फिल्म जोधा अकबर में ऐश्वर्या राय ने मेन लीड अर्थात् जोधा का किरदार को निभाया था। इस ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म में जोधा की भूमिका निभाते हुए ऐश्वर्या राय (ऐश्वर्या राय की फिल्में) को एक रानी की तरह दिखना था। इसलिए, मेकर्स ने ऐश्वर्या राय के आउटफिट पर लाखों रुपए खर्च किए।

बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय के हर आउटफिट की कीमत 2 लाख रुपए थी और इसे नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था। ऐश्वर्या राय के आउटफिट पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई थी। इतना ही नहीं, फिल्म में अकबर की भूमिका निभाने वाले ऋतिक रोशन ने लगभग 12 लाख रुपए की कॉस्टयूम पहनी थी।

इसे भी पढ़ें: साड़ी में दिखना चाहती हैं अप-टू-डेट तो इन बातों का रखें ख्याल

रोबोट, रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबोट जब रिलीज हुई थी, तब लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। इस फिल्म में रजनीकांत ने डबल रोल निभाया था। वे फिल्म में एक रोबोट के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को बनाने में जितनी मेहनत की गई, वह बाद में सफल भी हुई, फिर चाहे वह कॉस्ट्यूम हो या वीएफएक्स। बता दें कि रजनीकांत ने इस फिल्म में 3 करोड़ रुपए का कॉस्ट्यूम पहना था। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।