जब कोई फिल्म तैयार होती है तो लोग यही मानते हैं कि फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट व लोकेशन आदि पर मेकर्स करोड़ो रूपए खर्च करते हैं। लेकिन एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान दिया जाता है। सिर्फ एक अच्छी स्क्रिप्ट, शानदार गाने, कोरियोग्राफी और अच्छे स्टार्स के अलावा भी बहुत कुछ चाहिए होता है। शायद यही कारण है कि मेकर्स अपनी फिल्म के कैरेक्टर में सच्चाई दिखाने के लिए उसके कास्ट्यूम पर भी खुलकर पैसा खर्च करते हैं। इतना ही नहीं, इन फिल्म के कॉस्ट्यूम काफी चर्चा में भी रहे।
आज के समय में जो फिल्म बनाई जाती है तो ऐसे में फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर को भी हायर किया जाता है। इनका मुख्य काम फिल्म के कैरेक्टर के अनुसार कॉस्ट्यूम को डिजाइन करना होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मूवीज व कॉस्ट्यूम के बारे में बता रहे हैं, जिन पर पैसा पानी की तरह बहाया गया-
रावन, शाहरुख खान
साल 2011 में शाहरुख खान फिल्म रा.वन में नजर आए थे। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपए था। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान का रोबोटिक सूट काफी चर्चा में रहा था। इस सूट को डिजाइन करने व तैयार करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। बता दें कि इस रोबोटिक सूट की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपए थी। इस रोबोटिक सूट को बनाने के लिए डिजाइनर रॉबर्ट लीवर, मनीष मल्होत्रा, नरेश रोहित और अनाइता श्रॉफ ने मिलकर काम किया था।
इसे भी पढ़ें: जानें इस हफ्ते किन एक्ट्रेस के लुक्स रहे बेमिसाल
पद्मावत, दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत ने रिलीज होने के बाद बहुत अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। संजय लीला भंसाली (कॉन्ट्रोवर्सी फिल्म) की इस फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए था। संजय लीला भंसाली अपनी बिग बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और वे हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान देते हैं।
पद्मावत फिल्म में भी दीपिका पादुकोण द्वारा ’घूमर’ गाने में पहने गए लहंगे की कीमत लगभग 30 लाख रुपये थी। इस आउटफिट का वजन 30 किलो था और इसे 200 कारीगरों ने 600 दिनों में तैयार किया था।
जोधा अकबर, ऐश्वर्या राय
आशुतोष गोवारीकर फिल्म जोधा अकबर में ऐश्वर्या राय ने मेन लीड अर्थात् जोधा का किरदार को निभाया था। इस ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म में जोधा की भूमिका निभाते हुए ऐश्वर्या राय (ऐश्वर्या राय की फिल्में) को एक रानी की तरह दिखना था। इसलिए, मेकर्स ने ऐश्वर्या राय के आउटफिट पर लाखों रुपए खर्च किए।
बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय के हर आउटफिट की कीमत 2 लाख रुपए थी और इसे नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था। ऐश्वर्या राय के आउटफिट पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई थी। इतना ही नहीं, फिल्म में अकबर की भूमिका निभाने वाले ऋतिक रोशन ने लगभग 12 लाख रुपए की कॉस्टयूम पहनी थी।
इसे भी पढ़ें: साड़ी में दिखना चाहती हैं अप-टू-डेट तो इन बातों का रखें ख्याल
रोबोट, रजनीकांत
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबोट जब रिलीज हुई थी, तब लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। इस फिल्म में रजनीकांत ने डबल रोल निभाया था। वे फिल्म में एक रोबोट के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को बनाने में जितनी मेहनत की गई, वह बाद में सफल भी हुई, फिर चाहे वह कॉस्ट्यूम हो या वीएफएक्स। बता दें कि रजनीकांत ने इस फिल्म में 3 करोड़ रुपए का कॉस्ट्यूम पहना था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों