Ex Bigg Boss Contestant सना खान आमतौर पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इन दिनों वह Melvin Louis के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। कुछ वक्त पहले सना ने डांसर मेल्विन लुइस के साथ अपनी रिलेशनशिप पर खुशी जाहिर की थी, लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका और अब उनके ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं। सना खान ने Melvin Louis के साथ अपने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म कर दिया है। सना खान ने Melvin Louis पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें धोखा दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेल्विन लुइस उनसे झूठ बोलते हैं। एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है और उसमें खुलकर अपनी बात कही है।
एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सना ने कहा,
''यह पहली बार मेरे साथ हुआ है और सार्वजनिक तौर पर ऐसी बात कहने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है। मुझे वो नहीं मिला, जिसकी मुझे उम्मीद थी। मैं मेल्विन से अलग हो चुकी हूं, क्योंकि वह मुझे धोखा दे रहा था। मैंने उसे पूरे दिल से चाहा और मैं उसके लिए कमिटेड थी। बदले में मुझे जो मिला, उसने मैं दुखी हो गई। कुछ दिनों पहले मुझे लगा कि वह कुछ और करना चाहता है। चूंकि मुझे उस पर शक था, इसलिए मैंने उसका मोबाइल फोन लिया। उसने तुरंत अपना फोन मुझसे वापस ले लिया और मैसेज मिटाने शुरू कर दिए। जब मुझे इस बात का अहसास हुआ कि लोगों ने उसके बारे में जो मुझे बताया है, वह सच है तो मैंने रिश्ता खत्म कर दिया। मुझे पता चला है कि वह पहले ही किसी और के साथ आगे बढ़ चुका है। मुझे पता है कि वह लड़की के साथ है, लेकिन उसका नाम जाहिर करना मेरे लिए सही नहीं है।''
इसे जरूर पढ़ें: पुराने ब्यूटी looks से अब परेशान ना हों, सना खान से सीखिये शादी में कैसे दिखना है खूबसूती की सोनपरी
सना खान ब्रेकअप की खबर शेयर करने के बावजूद पूरी तरह सामान्य नजर आ रही हैं। ब्रेकअप के दौर के गुजरना किसी के लिए भी आसान नहीं होता, लेकिन इस वक्त में खुद को संभाल लेने पर इंसान बहुत जल्दी नॉर्मल हो जाता है।
सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट लिखी, जिनसे जाहिर होता है वह खुद को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'दुनिया जो कह रही थी, वह सही है, इस पॉइंट को कैसे इग्नोर किया।' इसके साथ ही उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा 'जब वेटर आपके बॉयफ्रेंड से बेहतर दिखता है।' अपनी एक और इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'अपने आसपास की गलत चीजों से अपनी खूबसूरती को मत बिगड़ने दें।'
यह विडियो भी देखें
मेल्विन लुइस और सना खान की डेटिंग का सिलसिला सितंबर 2018 में तब शुरू हुआ था, जब दोनों साथ में एक वीडियो शूट कर रहे थे। पहले दोनों में अच्छी दोस्ती थी और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक डिनर डेट पर गए और उसके बाद से इनकी मुलाकातों का दौर शुरू हो गया।
Image Courtesy: Instagram(@sanakhaan)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।