बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट सामने आ चुकी है। शो को लेकर पहले से ही काफी बज था और अब प्रीमियर डेट और प्रोमो के आउट होते ही एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है। यूं भी बिग बॉस, टीवी के पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शोज में से एक रहा है। यह सीजन 24 अगस्त से ऑनएयर होने जा रहा है। शो को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम लंबे समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। लेकिन, अब एक नई लिस्ट सामने आई है, जिसमें पुराने सारे कंटेस्टेंट्स के नाम बदल चुके हैं। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं और खबरों की मानें तो शो में इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो अब तक के इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
बिग बॉस 19 की फाइनल कंटेस्टेंट लिस्ट आई सामने
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इस लिस्ट की मानें तो अपूर्वा मुखीजा, रीम शेख, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से पॉपुलरिटी हासिल करने वाले शैलेख लोढा, गुरचरण सिंह, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिस्टर फैसू, रैपर रफ्तार, युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा, पायल गेमिंग के नाम से जानी जाने वाला पायल धरे, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना, खुशी दुबे और अमाल मलिक इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, अभी चैनल की तरफ से कंटेस्टेंट्स का कोई प्रोमो आउट नहीं हुआ है।
बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगी यह ट्रांसजेंडर कंटेस्टेंट
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 में एक ट्रांसजेंडर कंटेस्टेंट भी नजर आने वाली हैं। खबरों की मानें तो एक्टर शुभी शर्मा शो का हिस्सा बनती हैं। हालांकि, शुभी ने अभी इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है। उन्होंने कहा है कि मेकर्स संग उनकी बातचीत चल रही है। वह 'अनुपमा', 'ध्रुव तारा', 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' और साथ निभाना साथिया' का हिस्सा रह चुकी हैं। अगर उनकी शो में एंट्री फाइनल होती है, तो 'बिग बॉस' के इतिहास में वह दूसरी ट्रांसजेंडर कंटेस्टेंट होंगी। इससे पहले लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 'बिग बॉस 5' में आई थीं।
बिग बॉस 19 की यह होगी थीम
बिग बॉस के प्रोमो में सलमान खान ने कहा था कि इस बार घर में बिग बॉस की नहीं, बल्कि घरवालों की सरकार चलेगी। बताया जा रहा है कि इस बार घर में एंट्री के साथ ही कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा। खेल इस बार पॉलिटिकल थीम पर होगा। दोनों पार्टियां अपना नेता चुनेंगी और फिर वोटिंग के आधार पर एक पार्टी की सरकार बनेगी और एक पार्टी विपक्ष में रहेगी।
Bigg Boss 19 की ऑफिशियल प्रीमियर डेट सामने आ चुकी है। हालांकि, कंटेस्टेंट्स के कंफर्म नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों