Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का इंतजार फाइनली खत्म हो चुका है। कलर्स टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल और रियलिटी शो ने एक बार फिर दर्शकों की धड़कनें तेज कर दी हैं। सलमान खान की दमदार एंट्री के साथ इस सीजन की ग्रैंड ओपनिंग होने के साथ ही कंटेस्टेंट की एंट्री भी शुरू हो चुकी है। जिनमें कुछ जाने-पहचाने टेलीविजन स्टार्स हैं तो कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं।
हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को दोस्ती, दुश्मनी, रणनीति और रिश्तों का खेल देखने को मिलेगा। इस सीजन की खास बात डेमोक्रेसी थीम यानी घर में सरकार, अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन किसके साथ दोस्ती करेगा, किनके बीच शुरू होगा झगड़ा, कौन बनेगा घर का अगला मास्टरमाइंड और किसकी दिखेगी सत्ता।
बिग बॉस 19 प्रीमियर का इंतजार खत्म
Jo pehle sirf aawaaz uthaate the, woh ab denge ghar ki Rajneeti ko aakaar. Bigg Boss mein iss baar... gharwaalon ki sarkaar! 👁🔥
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 7, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, 24th August se, raat 10:30 baje, sirf #Colors par.#Vaseline @danubeprop @CitroenIndia #BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19… pic.twitter.com/0swhZJ4vyy
बिग बॉस हाउस में हुई अशनूर कौर की एंट्री
View this post on Instagram
टेलीविजन पर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर जगह बनाने वाली अशनूर की बिग बॉस हाउस में एंट्री हो चुकी है। उन्होंने साल 2009 में 'झांसी की रानी' से डेब्यू किया था।
इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल की हुई एंट्री
View this post on Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल की एंट्री बिग बॉस हाउस में हो चुकी है।
आवेज और नगमा की हुई एंट्री
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज और नगमा की बिग बॉस हाउस में एंट्री हो चुकी है।
नेहाल चुडासमा की एंट्री
View this post on Instagram
भारतीय मॉडल फिटनेस सलाहकार और ब्यूटी क्वीन नेहल चुडासमा की बिग बॉस हाउस में धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। बता दें कि ये साल 2018 में मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं।
बसीर अली और अभिषेक बजाज की एंट्री
View this post on Instagram
टेलीविजन की दुनिया में एंक्टिग का जादू दिखा चुके बसीर अली और अभिषेक बजाज बिग बॉस हाउस में एंट्री कर चुके हैं। हालही में बसीर अली एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ चुके हैं। वहीं अभिषेक बजाज 'जुबली टॉकीज', 'बबली बाउंसर', 'दिल देके देखो' जैसे शो में काम कर चुके हैं।
'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना की एंट्री
View this post on Instagram
अनुपमा शो से घर-घर मशहूर हुए गौरव खन्ना की बिग-बॉस हाउस में एंट्री हो चुकी है। बता दें कि गौरव खन्ना इससे पहले रियलिटी शो मास्टर शेफ सेलिब्रेटी का खिताब जीत चुके हैं।
नतालिया जौनोजिक की एंट्री
पोलिश मॉडल, एक्टर और डायरेक्टर नतालिया जौनोलिक की बिग-बॉस हाउस में एंट्री हो चुकी है। बता दें कि एक्टर बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल 5 में काम कर चुकी है।
View this post on Instagram
कॉमेडियन प्रणित मोरे की एंट्री
View this post on Instagram
बिग बॉस हाउस में स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणित मेरे की एंट्री हो चुकी है। प्रणित इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब की दुनिया में अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदा रहे हैं।
फरहाना भट्ट की एंट्री
लैला मंजनू में काम कर चुकी फरहाना भट्ट की बिग बॉस हाउस में एंट्री हो चुकी है।
View this post on Instagram
नीलम गिरी की एंट्री
View this post on Instagram
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की बिग बॉस हाउस में एंट्री हो चुकी है। एक्ट्रेस बाबुल, इज्जत घर जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकी हैं
कुनिका की हुई एंट्री
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका बिग-बॉस हाउस में एंट्री कर चुकी है। इन्होंने मुजरिम, जैसी करनी वैसी भरनी, सच्चाई की ताकत, अमावस की रात, मजबूर, पराक्रमी, खिलाड़ी, हीर रांझा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
मृदुल और अमाल मलिक की हुई एंट्री
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शहबाज गिल और मृदुल के बीच हुए फैंस वोट में मृदुल की बतौर कंटेस्टेंट एंट्री हो चुकी हैं। मृदुल के बाद बिग बॉस के घर में अरमान मलिक के भाई अमाल की एंट्री हो चुकी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों