पुराने ब्यूटी looks से अब परेशान ना हों, सना खान से सीखिये शादी में कैसे दिखना है खूबसूती की सोनपरी

 सना खान उन बिंदास celebs में से एक हैं जिनका फैशन बेहद ही खूबसूरत है। सना खान पहले bigg boss में भी नजर आ चुकीं हैं।

  • Sunil Kumar
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-01-25, 19:35 IST
Sana Khan main

इन दिनों सर्दियों के साथ-साथ wedding season भी काफी जोरों पर है। अगर आप ये सोचतीं हैं की सर्दियों आपके ब्यूटी गोल्स को रोक सकतीं हैं, तो आप बिलकुल गलत हैं। आप हमारे बॉलीवुड celebs से लेकर tv स्टार्स को ही देख लीजिये। चाहे किसी का जन्मदिन हो या फिर किसी स्टोर का उद्घाटन, हर event पर हमारीं सेलेब्स एक नये अंदाज में नजर आतीं हैं।

चाहे उनका ब्राइडल look हो या फिर वेस्ट्रर्न लुक। Inspiration के मामले में तो हमारे पास कोई कमी नहीं है। चाहे वो ब्राइडल फैशन ही क्यों ना हो। जिसके लिये हमें इंटरनेट पर जाकर कुछ search करने की जरूरत नहीं।

सना खान भी उन बिंदास celebs में से एक हैं जिनका फैशन बेहद ही खूबसूरत है। सना खान पहले bigg boss में भी नजर आ चुकीं हैं। अपने फैशन को लेकर शायद उन्हें किसी भी तरह का सबूत देने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी अपने ब्राइडल look को लेकर कुछ ढूंढ रहीं हैं जिसे आप अपने look में add कर सकें तो आपको एक बार सना खान को जरूर देखना होगा।

उनके thick आई लाइनर से लेकर उनकी खूबसूरत lipstick तक सबकुछ एकदम पर्फेक्ट है। जिसे लेकर आपको कोई शिकायत नहीं होगी। जिन्हें आप अपनी सगाई से लेकर रिसेप्शन तक try कर सकतीं हैं। हमें लगता है कि आपको सना से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

Pink lips और eyeliner देंगे सगाई पर आपको खूबसूरत look

Sana Khan sagai

भारत में शादी की सबसे पहली रस्म सगाई से ही शुरू होती है। आपके लिये ये बेहतर होगा कि हैवी ज्वैलरी को carry करने से पहले आपको अपने lips को red कर लेना चाहिये। आपकी खूबसूरत आइलाइनर और आपके breezy lips आपके look को और ज्यादा ग्लैमर्स बना देगें। ये आपके look को और ज्यादा graceful के साथ खूबसूरत भी बनायेंगे। आप अपने लिप्स को हल्की गुलाबी शेड्स भी दे सकतीं हैं। इसके साथ अगर आप झुमके और मांगटीका कैरी करतीं हैं तो आप एकदम stunning लगेंगी। आप सना खान का ये look ही देख लीजिये।

Red smokey eyes लुक को रखिये संगीत के लिये

Sana Khan sangeet

संगीत फंक्शन की जब भी बात आती है, तब ज्यादातर ब्राइड्स अपने आपको ज्यादा सिंपल और sober दिखान चाहतीं हैं। ऐसे में आपके लिये अपने look के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी अच्छा रहेगा। आपको नहीं लगता कि आपको सिंपल और sober वाले आइडिया को ditch करके अपने look को थोड़ा अलग लुक देना चाहिये।

इसके लिये आप smokey eyes लुक ट्राई कर सकतीं हैं। आजकल ये काफी ट्रेंड पॉप्युलर है। इसका मतलब ये नहीं की आपको सिर्फ सिंपल स्मोकी आई लुक carry करना है। आप red smokey eye ट्राई कर सकतीं हैं। अगर आप इसे अपने एथनिक आउटफिट्स पर ट्राई कर सकतीं हैं।

Read more: खास आपके लिये herzindagi लायी है अबतक के सबसे खूबसूरत बॉलीवुड bridal pieces

मेंहदी को रखिये traditional

Sana Khan mehandi

मेंहदी की रस्म में आपके लिये बेहद ही खास होती है। जिसमें आप बॉलीवुड गानों से लेकर folk songs पर थिरकतीं हैं। धूम-धड़ाके का मतलब ये नहीं की आप अपने look के साथ समझौता कर लें। आप इस दिन अपने लुक को एक ultra glam बना सकतीं हैं। जिसमें आपके लिये मैटालिक मेकअप और red lips बेहद ही खूबसूरत रहेगी। अपने इस look के साथ आप black eyeliner और एक गोल्ड eyeshadow carry कर सकतीं हैं।

कॉकटेल को बनाइये यादगार

Sana Khan cocktail

कॉकटेल पार्टी को लेकर आपके दिमाग में वही पुराने dull shades आ जाते हैं। लेकिन अब आप इस दिन भारतीय रंगो को पहन सकतीं हैं। जो आपके look को और ज्यादा colourful बनायेंगे। इसके साथ आपको अपने lips को nude रखना है। इसके अलावा आपको अपनी डाइमंड ज्वैलरी को जरूर carry करना है।

Wedding look को बनाइये special

Sana Khan wedding

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी ही ग्लैमर्स हों लेकिन wedding वाले दिन तो आपको अपने पारंपरिक look में ग्लैमर का तड़का जरूर लगाना चाहिये। अपने look को सिंपल रखने के साथ-साथ आपको उसमें थोड़ा एक्सपेरिमेंट जरूर करना चाहिये। आप इसके साथ हल्की लिप शेड्स रख सकतीं हैं।

इसके साथ एक आप एक टाइट जूड़े के साथ, एक खूबसूरत गजरा आपके look में चार चांद लगा देगा। आप सना खान को ही देख लीजिये। कितनी खूबसूरती से उन्होने अपने ब्राइडल लुक में ये सब add किया है। उसके साथ उनका ये माथा पट्टी तो और भी खूबसूरत है। यहां पर भी आप smokey eyes ट्रेंड को फॉलो कर सकतीं हैं। इसमें आप ombre smokey eyes के साथ हल्के रंगो को carry कर सकतीं हैं।

Read more: शॉर्ट ड्रेसेज से लेकर साड़ियों में कैसे दिखना है सेक्सी? ये आप जैकलीन से सीखें

Minimal look आपको रखेगा बेहद ही खूबसूरत

Sana Khan reception

शादी की सारी आप-धापी खत्म होने के बाद आपको रिसेप्शन के लिये अपने आपको तैयार करना होगा। क्योंकि इस मौके पर आपके सारे दोस्त से लेकर आपके रिश्तेदार तक आपसे मिलने आते हैं। इसको लेकर आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप यहां पर minimal look को carry कर सकतीं हैं। आप इसमें हल्का metallic blush भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं।

ड्रेसेज की बात की जाये तो आप यहां पर वेस्टर्न आउटफिट को भी चुन सकतीं हैं। आपके लिये एक सेक्सी गाउन और साड़ी बेहतर विकल्प होगी। आपको इसमें compliment देने के लिये एक अच्छी सी ज्वैलरी को पहनना होगा। आप इसमें एक नेकलेस और earrings सिलेक्ट कर सकतीं हैं। ज्वैलरी में आपके लिये हल्के रंग और शाइनी ज्वैलरी better रहेंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP