herzindagi
image

The Family Man 3: 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, कमबैक के लिए तैयार हैं श्रीकांत तिवारी; जानें कब और कहां होगा स्ट्रीम

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के पिछले दोनों सीजन को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है और अब इसके तीसरे सीजन की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। श्रीकांत तिवारी फुल फॉर्म के साथ 4 साल बाद वापिसी करने को तैयार हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 14:54 IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज का तांता लगा रहता है। हर हफ्ते रिलीज होने वाले इन सीरीज में से कई सीरीज ऐसी होती हैं, जिन्हें लोग एक बार देखकर भूल जाते हैं, तो कई सीरीज को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिलता है और इनके अगले सीजन का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। 'द फैमिली मैन' भी एक ऐसी ही वेब सीरीज है। मनोज बाजपेयी की इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों सीजन को फैंस ने काफी पसंद किया है। अब श्रीकांत तिवारी इसके तीसरे सीजन के साथ वापिसी करने को तैयार हैं। चलिए आपको बताते हैं कि 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन कब और कहां स्ट्रीम होने वाला है?

'द फैमिली मैन 3' की रिलीज डेट आई सामने

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। प्राइम वीडियो की तरफ से एक वीडियो पोस्ट करके रिलीज डेट अनाउंस की गई है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक...फैमिली मैन ऑन प्राइम, नवंबर 21।"

 

यह सीजन 21 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। बता दें कि 'द फैमिली मैन' की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और इसका पहला सीजन सुपरहिट रहा था। इसके बाद साल 2021 में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया था और तभी से फैंस को तीसरे सीजन का इंतजार था। अब 4 साल के बाद फैंस का इंतजार पूरा हुआ है और तीसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Upcoming Bollywood Movies 2025: साल के आखिरी कुछ महीनों में बड़े पर्दे पर उतरने वाली हैं कई धमाकेदार फिल्में; 'धुरंधर' से लेकर 'तेरे इश्क' में तक, मिलेगा एंटरटेंमेंट का धांसू डोज

काफी दिलचस्प होगा 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन

बताया जा रहा है कि 'द फैमिली मैन 3' पिछले दोनों सीजन से भी जबरदस्त होगा। इस बार की कहानी भी पहले से ज्यादा रोमांचक होगी और इस सीजन में कई नए चेहरों की भी एंट्री होगी। श्रीकांत इस वेब सीरीज में एक अंडरकवर स्पाई की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने परिवार के लिए भी अपनी जिम्मेदारियां निभाता है, लेकिन साथ ही देश के लिए भी समर्पित है। इस सीजन में श्रीकांत किस तरह से नए दुश्मनों का सामना करेगा, कौन से नए चैलेंज आएंगे और किस तरह से वह दुश्मनों को मात देगा, ये सब देखने काबिल होगा। बता दें कि इस सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रिया मणि, शरीब हाशमी, जयदीप अहलावत और निमरत कौर नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 3 की फुल स्टारकास्ट हुई रिवील! किचन में लौट रही है कॉमेडी की सबसे बड़ी तड़का पार्टी


आपको 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का कितना इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।