Elevator Etiquette: घर, ऑफिस, होटल, स्कूल-कॉलेज समेत हर एक जगह आजकल लिफ्ट लगी होती है। लिफ्ट को यूज करते वक्त अक्सर लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि हमें इस बात का एहसास भी नहीं होता है कि हम कुछ गलत कर सकते हैं। लिफ्ट के नियमों को Elevator Etiquette नाम से भी जाना जाता है। आइए समझते हैं इन नियमों के बारे में।
लिफ्ट में आपके साथ और भी बहुत लोग मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर आप लिफ्ट में खड़े होकर उंची आवाज में फोन पर बात करेंगे तो आपके साथ यात्रा कर रहे सभी लोगों को परेशानी होगी। कोशिश करें कि अगर आपका फोन अर्जेंट है तो आप किसी भी फ्लोर पर उतर जाएं और फिर फोन पर बात करें।
इसे भी पढ़ेंःआखिर क्यों इंजीनियर्स के दिमाग में आया लिफ्ट में शीशे लगाने का आइडिया, जानें वजह
बहुत बार लोग अलग-अलग कारणों की वजह से लिफ्ट को एक ही फ्लोर पर रोक कर खड़े हो जाते हैं जो गलत है। लिफ्ट रोकने से दूसरे फ्लोर पर मौजूद लोगों को देरी होती है। हालांकि, किसी तरह की इमरजेंसी होने पर आप लिफ्ट को रोक सकते है।
अगर लिफ्ट भरी है तो आपको उस लिफ्ट में नहीं चढ़ना चाहिए। बहुत बार लिफ्ट ओवर वेट नहीं होती, लेकिन लिफ्ट में खड़े अन्य लोगों को इस वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लिफ्ट में बहुत बार ऐसा होता है कि है कि हम आगे खड़े होते हैं और पीछे वाले लोगों को उतरना होता है। ऐसा होने पर आप आपको लिफ्ट में बिल्कुल साइड हो जाना चाहिए। (जानें रोजाना दिखने वाली चीजों से जुड़ी रोचक बातें)
आपका बैग लिफ्ट में खड़े अन्य लोगों को बहुत परेशान कर सकता है। ऐसे में आपको बैग को हाथ में पकड़ना चाहिए। साथ ही लिफ्ट के बटन के पास खड़े होने से बचें और अगर आप खड़े हैं तो अन्य लोगों के फ्लोट का भी बटन प्रेस करें।
इसे भी पढ़ेंःलिफ्ट में फंसने पर परेशानी से बचने के लिए करें ये 7 काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।