29 दिनों के रोजे के बाद कल यानी 31 मार्च को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। यह मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। ईद सिर्फ त्यौहार नहीं, बल्कि खुशियों और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसे हम मीठी ईद के नाम से भी जानते हैं। इस खास मौके पर लोग अपने गिले शिकवे भुला कर अपनों को गले लगाते हैं और रिश्तो को मजबूत बनाते हैं। अगर आप भी इस ईद अपने रिश्तेदार या दोस्त को खास अंदाज में मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए खूबसूरत शायरी की एक लिस्ट लेकर आए हैं।
ईद मुबारक शायरी (Eid Mubarak Shayari 2025)
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
ईद मुबारक 2025
आंखें जब तुमको न देख पाएगी,
ईद कैसे मनाई जाएगी।
ईद मुबारक 2025
ईद आई तुम न आए, क्या मजा है ईद का,
ईद ही तो नाम है एक दूसरे के दीद का।
ईद मुबारक 2025
दुआ है आप देखें जिंदगी में बेशुमार ईदें,
खुशी से रक्स करती, मुस्कुराती बहार ईदें।
ईद मुबारक 2025
ईद मुबारकशुभकामनाएं (Eid ki Shubhkamnaye 2025)
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं,
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक।
ईद मुबारक 2025
इस ईद पर भी न मिल सके तो क्या हुआ,
जज्बों में खुलूस हो तो ईदें हजार है।
ईद मुबारक 2025
ईद कितना मीठा लफ्ज है न,
फीका पड़ जाएगा,अगर तुम न आए तो।
ईद मुबारक 2025
खुदा करे तुम्हें यह ईद रास आ जाए,
तुम जिसको चाहो, वो तुम्हारे पास आ जाए।
ईद मुबारक 2025
दुआ करते हैं तेरी जिंदगी के लिए,
लम्हे-लम्हे की हर खुशी के लिए,
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए,
कि लोग तरसे ऐसी जिंदगी के लिए।
ईद मुबारक 2025
ईद मुबारक इमेज (Eid Mubarak Images 2025)
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
खुदा से यही आरजू हैं, कि आपके नसीब में कोई गम न हो।
ईद मुबारक 2025
ईद फीकी लग रही है, ईश्क की तस्वीर भेज,
आ गले मिले या लिबास ईद में तस्वीर भेज।
ईद मुबारक 2025
खुशियां नसीब हो जन्नत करीब हो,
तू चाहे जिसे वह तेरे करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का ईपर,
मुझ मक्का और मदीना की जियारत नसीब।
ईद मुबारक 2025
जिन प्यारों से ईद पर मुलाकात मुमकिन नहीं,
उनको सोचा और उनके हक में दुआ कर दी।
ईद मुबारक 2025
यह भी पढ़ें-Laylatul Qadr Night: 25वीं शब-ए-कद्र की रात जरूर करें ये 5 काम, कुबूल होगी हर दुआ
आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
खुदा आपको जिंदगी में इतनी खुशियां दें,
जमीन पर बारिश होती है जिस तरह।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों