Rose Plant Care Tips In Monsoon: बरसात के मौसम में केवल शरीर को ही नुकसान नहीं होता है, बल्कि इस दौरान पेड़-पौधों को भी भारी क्षति का सामना करना पड़ता है। आज इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं- गुलाब के फूल की, जो कि गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने का सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसके नीले, पीले, गुलाबी, लाल, सफेद आदि रंग लोगों को इतने पसंद आते हैं, कि गुलाब के पौधे को कोई नुकसान हो, ये बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।
अगर आपके घर में मौजूद गुलाब के पौधे भी मुरझा रहे हैं, तो आप घर पर ही इसके लिए खाद तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से उर्वरक लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, इसकी मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा भी बढ़ाई जा सकती है। आइए, आज हम आपको एक ऐसी सफेद चीज के बारे में बताते हैं, जो केमिकल फ्री होने के साथ-साथ आपके गुलाब के लिए काफी फायदेमंद भी हो सकता है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं- अंडे के छिलके से बनी खाद के बारे में, जो कि गुलाब के पौधे को फूलों से भरने में कारगर साबित हो सकता है। गुलाब के पौधे को पोषक तत्वों से भरपूर रखने के लिए आप इसकी मिट्टी में अंडे के छिलके की खाद डाल सकते हैं। यह गुलाब के पौधे के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें, अंडे के छिलके में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो पौधे की वृद्धि और फूलों को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। इसे तैयार करने की विधि को भी जानेंगे।
इसे भी पढ़ें: गुलाब के पौधे को कीड़े से बचा सकते हैं ये होममेड स्प्रे
इसे भी पढ़ें: आपको पता है गुलाब का पौधा लगाने का सही समय क्या है?
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: गार्डन में नहीं आ रहे पीले, नारंगी और सफेद गुलाब? डालें घर की बनी ये ऑर्गेनिक खाद, लदकर खिलेंगे फूल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।