कई लोग कॉटन या अन्य फैब्रिक के बजाय फोम वाले तकिए का यूज करना ज्यादा पसंद करते हैं। आज के समय में यह इसलिए भी चलन में है क्योंकि फोम वेटलेस होता है और इसपर सोना बेहद आरामदायक होता है। वहीं, अगर इसकी अच्छी देखभाल न की जाए, तो यह जल्दी खराब भी होने लगते हैं। इसमें आपको कुछ सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी होता है।
अगर आप सही तरीके से फोम वाले तकिए की केयर करते हैं, तो यह सालों तक टिकाऊ रखा जा सकता है। वहीं, जरा सी लापरवाही इसे पूरी तरह और जल्दी खराब भी कर सकता है। ऐसे में, इसका उचित देखभाल बेहद जरूरी है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि कैसे रखें कि ये लंबे समय तक चल सकें। इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपने फोम वाले तकिए को कई सालों तक नए जैसा रख सकते हैं।
तकिए के लिए आपको एक से ज्यादा कवर रखने की जरूरत है, ताकि एक गंदा हो तो उसे धोएं और कुछ दिनों के लिए उसमें दूसरे कवर को लगा दें। ऐसा करने से फोम वाले तकिए पर धूल और पसीने नहीं जमेंगें और यह लंबे समय तक चलेगा।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ कवर चेंज करना काफी नहीं! इतने दिनों में तकिया बदलना भी है जरूरी, एक्सपर्ट से जानें राय
तकिए को हमेशा सीधा रखें। इसे मोड़ने से फोम खराब हो सकता है, जिससे तकिया जल्दी खराब हो जाएगा और इसे लंबे समय तक टिका पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
रोजाना कुछ देर के लिए तकिए को धूप में रखें ताकि नमी दूर हो और तकिए से बदबू न आए। धूप में सुखाने से कीड़े मकोड़े मर जाते हैं और तकिए से गंध भी हट जाती है। ऐसे में अगर आप फोम वाले तकिए को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो ये उपाय करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-तकिया धोने में होती है परेशानी तो ये टिप्स आएंगी आपके काम
फोम वाले तकिए का निचयमित साफ-सफाई करना जरूरी है। हालांकि, इसे ड्राई क्लीन ही करें, तभी यह लंबे समय तक टिकाऊ हो सकता है। इसके लिए आप वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कभी भी इस तकिए को धोते वक्त तेज दबाव या उसे मजबूती से न निचोड़ें।
इसे भी पढ़ें- फोम वाले तकिए को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।