फोम वाले तकिए को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Pillow Cleaning Tips: फोम वाले तकिए को साफ करने के लिए किन टिप्स का पालन कर सकते हैं, इस आर्टिकल में उसी के बारे में बताया गया है।

foam pillow cleaning tips

How To Clean Foam Pillow At Home: आज के समय में कॉटन या अन्य फैब्रिक वाले तकिए की जगह लोग फोम वाले तकिए का यूज करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। यह इसलिए भी चलन में है क्योंकि फोम काफी हल्का होता है और इसपर सोना या इसका तकिया इस्तेमाल करना बेहद आरामदायक होता है। हालांकि, साफ-सफाई की बात करें तो फोम के तकिए को साफ करना एक मुश्किल टास्क हो सकता है। इसमें आपको कुछ सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी होता है। अगर आप सही तरीके से फोम के तकिए को नहीं धोएंगे तो यह पूरी तरह से खराब भी हो सकता है। ऐसे में, इसकी नियमित सफाई और उचित देखभाल करना बेहद जरूरी है। तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि कैसे आप फोम के तकिए को घर पर आसानी से क्लीन कर सकते हैं।

फोम वाले तकिए को घर पर कैसे करें साफ?

how to clean foam pillow

हल्के धब्बों के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अगर आपके फोम वाले तकिए पर किसी चीज के हल्के दाग लगे हैं, तो इसे रिमूव करने के लिए आप एक स्पंज या सॉफ्ट कपड़े को गीला करके तकिए को साफ कर सकते हैं। इसके तुरंत बाद इस्तेमाल करने की बजाय इसे ड्रायर से सुखाएं।

डिटर्जेंट से करें सफाई

अगर आपके फोम वाले तकिए पर लगा दाग थोड़ा गहरा है, तो इसे छुड़ाने के लिए आप हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक कटोरी में 1 कप पानी लेकर इसमें छोटी चम्मच से आधी चम्मच डिटर्जेंट डालें। फिर, इस मिश्रित पानी में स्पंज को डुबोकर गिला करें। अब इस गिले स्पंज की मदद से धीरे-धीरे तकिए को रगड़ें, ताकि दाग छूट जाए। आखिर में साफ गीले कपड़े से तकिए को पोंछ कर इसे सुखा लें।

तकिए पर जमी धूल-गंदगी को ऐसे करें साफ

how to remove dust from pillow

फोम वाले तकिए पर जमी धूल-गंदगी को आप वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह का ब्रश या पानी का इस्तेमाल नहीं करना है। तकिए के पास वैक्यूम क्लीनर ऑन करके रखें और जहां-जहां गंदगी है, उस जगह को अच्छी तरह से साफ कर लें। फोम वाले तकिए के लिए ड्राई क्लीनिंग से ही आपका काम बन सकता है।

इसे भी पढ़ें-घर पर ऐसे साफ करें अपना तकिया, दूर हो जाएगी सारी गदंगी

फोम के तकिए पर मौजूद बैक्टीरिया से कैसे पाएं छुटकारा?

  • बेकिंग सोडा को तकिए पर छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। फिर इसे धूप में सुखा दें।
  • सिरके और पानी के मिश्रण को एक बोतल में भरकर फोम के तकिए पर स्प्रे करें और इसे कुछ देर के लिए खुली जगह पर रख दें।
  • फोम के तकिए पर बिना कुछ डालें भी आप इसे धूप में या छाया में फैलाकर सुखा सकते हैं।

फोम के तकिए को धोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

how to clean foam pillow in hindi

फोम वाले तकिए को गर्म पानी में न धोने से बचें।
फोम वाले तकिए को साफ करने के लिए कभी भी ब्लीच का उपयोग न करें।
तकिए पर तेज दबाव या उसे मजबूती से न निचोड़ें।

इसे भी पढ़ें-तकिया धोने में होती है परेशानी तो ये टिप्स आएंगी आपके काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP