सामान पर लगे स्टीकर को हटाने में लगता है समय, इन हैक्स से करें कुछ सेकंड्स में साफ

अगर आप भी नए सामान पर लगे स्टिकर को साफ करने को लेकर परेशान रहते हैं और जब इसे साफ करते हैं तो सामान पर स्क्रैच लग जाता है। ऐसे में आप इन हैक्स को अपनाकर कुछ सेकंड्स में इसे क्लीन कर सकती हैं।

 
Easiest Way to Remove Labels from bottle

How To Remove Sticker From New: जब हम सभी बाजार से सामान जैसे बोतल, बैग्स और कपड़े पर स्टीकर लगा होता है। कई बार इस स्टीकर को हटाने के लिए कई टिप्स एंड हैक्स को फॉलो करते हैं। इन्हें साफ करने के लिए जब हम चाकू या ब्लेड का इस्तेमाल करते हैं तो सामान पर स्क्रैच व कपड़े फट जाते हैं। ऐसे में अगर आप यह नहीं चाहते हैं कि सामान से स्टीकर हटाते समय स्क्रैच के निशान पड़े तो आप इन हैक्स को फॉलो कर सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप कुछ सेकंड्स में सामान पर लगे स्टीकर को हटा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

how to remove sticker with warm water

सामान पर लगे स्टीकी स्टीकर को हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में हल्का गर्म पानी करें। अब इस पानी को सामान पर लगे स्टीकर पर लगाते हुए उंगली की मदद से रगड़ते हुए निकालें।

नेल पेंट रिमूवर की मदद से हटाएं स्टीकर

sticker removing hacks

  • बैग और थर्मस पर लगे स्टीकर को हटाने के लिए आप नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करना एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
  • सबसे पहले स्टीकर वाली जगह पर पानी की कुछ बूंदों को डालकर 1-2 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब स्टीकर के ऊपर नेल पेंट रिमूवर को डालें और कॉटन की मदद से रगड़ते हुए क्लीन करें।
  • स्टिकर को हटाने के बाद टिशू पेपर या कॉटन क्लॉथ की मदद से पोंछें।

इसे भी पढ़ें-घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई

सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल

  • स्टीकर को हटाने के लिए आप सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें तरीका
  • सबसे पहले स्टीकर वाली जगह पर पानी की कुछ बूंदें डालकर छोड़ दें।
  • अब स्टीकर के ऊपर सैनिटाइजर को स्प्रे करें और कॉटन पैड या कॉटन की मदद रगड़ते हुए साफ करें।
  • स्टीकर के क्लीन होने के बाद उसे कपड़े की मदद से पोंछकर साफ करें।

कुकिंग ऑयल का करें इस्तेमाल

how to remove sticker with oil
  • सामान पर लगे हुए स्टीकर को साफ करने के लिए आप कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कुकिंग ऑयल में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें।
  • अब इस लेप को स्टीकर पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ समय के बाद कॉटन की मदद से रगड़कर साफ करें।

इसे भी पढ़ें-नए बर्तनों से स्टीकर हटाने के 4 टिप्स एंड हैक्स, नहीं पड़ेंगे स्क्रैच

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP