मानसून का समय है और घरों में सीलन आने लगी होगी। ऐसे समय में ये जरूरी है कि हम अपने घर की दीवारों की थोड़ी सी केयर जरूर करें। कई बार घर में सीलन आने के कारण दीवारों से पपड़ी उखड़कर गिरने लगती है और ऐसे में ये ना सिर्फ दिखने में खराब लगता है बल्कि ये फर्नीचर आदि को भी खराब कर देता है।
ऐसे में क्यों ना इस पपड़ी का कुछ इलाज किया जाए? चलिए आज आपको दीवारों से निकलने वाली पपड़ी के बारे में जानकारी देते हैं।
आखिर क्यों दीवारों से निकलने लगती है पपड़ी?
दीवारों से जब पपड़ी निकलने लगती है तो उसके कई कारण हो सकते हैं। इनमें से कुछ यहां दिए गए हैं-
- दीवारों के पेंट की सतह नीचे से फिसल गई है। और नमी आ गई है।
- अगर पहले से ही नम दीवार में पेंट लगाया गया है तो।
- बारिश ज्यादा होने की वजह से दीवारों में सीलन बहुत आ गई है तो।
- अगर दीवारों में क्रैक आ गए हैं और उसके कारण पपड़ी बन रही है।
- दीवारों पर पुट्टी ठीक से नहीं लगी है जिसकी वजह से पपड़ी बनने लगी है।
इसे जरूर पढ़ें- मानसून से पहले दीवारों को सीलन से बचाने के लिए करें ये इंतजाम
कारण कोई भी हो पूरी दीवार में पपड़ी आने की वजह से ये खराब जल्दी होने लगती है। ऐसे में क्यों ना हम दीवार की पपड़ी को ठीक करने के कुछ हैक्स जान लें?
क्या करें?
- दीवार की पपड़ी ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले पुराना पेंट पूरी तरह से खुरचना होगा। इसे आप ऐसे ही नहीं ठीक कर सकते हैं पुरानी परत पूरी तरह से खुरचने के बाद ही काम होगा।
- इसके बाद आपको ये देखना है कि कहीं दीवार में कोई क्रैक तो नहीं है। अगर है तो उसे सीमेंट से भरना है। इसके लिए व्हाइट सीमेंट ना इस्तेमाल करें वर्ना ये परेशानी हर थोड़े दिन में आती रहेगी।
- रेत और सीमेंट मिक्स करके आपको इसे फिल करना है। इसके लिए आप चाहें तो मिस्त्री को बुलवा सकते हैं।
- अब इसमें आपको सफेद पुट्टी लगानी है जो आसानी से आप मार्केट से खरीद सकते हैं, इसके लिए किसी पेंटर को बुलवाने की जरूरत नहीं है आप खुद ही इसे कर सकते हैं।
- पुट्टी के बाद या तो आप इसमें वॉलपेपर चिपका सकते हैं या फिर इसपर पेंट कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए इसे पूरी तरह से सूखने दें।
- अगर आपके कमरे में हमेशा ही सीलन आती रहती है तो हो सकता है इसका कारण कोई पाइप लीकेज हो और ऐसे में आपको प्लंबर को बुलाकर उसे ठीक करवाना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- सीलन से खराब हुई दीवारों को ऐसे करें कवर
दीवारों की पपड़ी को छुपाने के तरीके
- दीवारों की पपड़ी को छुपाने के कई तरीके हो सकते हैं जैसे-
- सोफा सेट आदि उस तरफ रख दें जिससे आपका काम आसान हो जाए।
- आप उस जगह को वॉलपेपर से भी छुपा सकते हैं।
- कुछ वॉल कर्टन्स आते हैं जिन्हें पपड़ी छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- आप उस जगह की पपड़ी खुरच कर निकाल दें और फिर बच्चों से कहें कि उस जगह को पेंट कर दें।
ऐसे में दीवार से गिरती हुई पपड़ी आपको ज्यादा परेशान नहीं करेगी और आपका काम आसानी से हो जाएगा। अगर आप चाहें तो किसी पेंटर को बुलाकर पूरी दीवार में पुट्टी करवा कर फिर उसे पेंट करवा लें।
ऐसी ही आपकी कोई और समस्या है तो उसके बारे में हमें फेसबुक कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।