How to Clean Leather Purse: अक्सर हम अपने महंगे लेदर पर्स को बहुत संभालकर रखते हैं, लेकिन कभी-कभार उस पर कोई दाग लग ही जाता है। ये दाग आपकी पर्स की खूबसूरती को कम कर देते हैं और पर्स पुराना-सा दिखने लगता है। पर अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी आसान और असरदार ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने लेदर पर्स को बिल्कुल नया जैसा चमका सकते हैं। इन ट्रिक्स को जानने के बाद आपकी सहेलियां भी आपसे पूछने लगेंगी कि आखिर आपने अपने पर्स को इतना चमकदार कैसे बनाया।
लेदर पर्स को साबुन और पानी से करें साफ
लेदर पर्स को साफ करने का यह सबसे आसान और कारगर तरीका है। एक कटोरी में थोड़ा-सा गुनगुना पानी लें और उसमें कुछ बूंदें माइल्ड सोप जैसे हैंड सोप या फिर बेबी सोप की डालें। एक मुलायम कपड़ा या माइक्रोफाइबर क्लॉथ सबसे अच्छा रहेगा, इस घोल में भिगोएं और उसे निचोड़कर हल्का गीला करें। अब हल्के हाथों से दाग वाली जगह पर धीरे-धीरे पोंछें। ज्यादा जोर से न रगड़ें। दाग साफ होने के बाद, एक सूखे कपड़े से उस जगह को पोंछकर सुखा लें।
लेदर पर्स को विनेगर से करें साफ
अगर आपके पर्स पर कोई जिद्दी दाग लग गया है जैसे हल्दी का या फिर चाय-कॉफी का या फिर तेल आदि का तो विनेगर यानी कि सफेद सिरका बहुत काम आ सकता है। एक कटोरी में बराबर मात्रा में विनेगर और पानी मिलाएं। एक साफ कपड़े को इस घोल में भिगोकर निचोड़ें और हल्के हाथों से दाग वाली जगह पर लगाएं। कुछ देर बाद, एक सूखे कपड़े से पोंछ लें। विनेगर एक नेचुरल क्लीनर है जो दाग को हटाने में मदद करता है।
लेदर पर्स को बेकिंग सोडा से करें साफ
ऑयल या ग्रीस के दागों के लिए बेकिंग सोडा एक बेहतरीन उपाय है। दाग वाली जगह पर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा छिड़कें और उसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बेकिंग सोडा तेल को सोख लेगा। थोड़ी देर बाद, एक मुलायम कपड़े से बेकिंग सोडा को झाड़ दें। अगर दाग पूरी तरह से साफ न हो तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।
लेदर पर्स को अल्कोहल से करें साफ
अगर आपके पर्स पर पेन या इंक का दाग लग गया है, तो रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कॉटन बॉल पर थोड़ा-सा रबिंग अल्कोहल लें और हल्के हाथों से दाग पर थपकी दें। रगड़ें नहीं, वरना दाग फैल सकता है। दाग हल्का होने के बाद, एक साफ कपड़े से पोंछ लें।
लेदर पर्स को कंडीशनर से करें साफ
दाग-धब्बे साफ करने के बाद, अपने लेदर पर्स को हमेशा कंडीशनर से पॉलिश करें। लेदर कंडीशनर लेदर को सूखने से बचाता है और उसकी चमक को बरकरार रखता है। थोड़े से कंडीशनर को एक मुलायम कपड़े पर लें और पूरे पर्स पर लगाएं। यह आपके पर्स को नया जैसा बनाए रखने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें-2 मिनट में साफ हो सकता है हल्के रंग वाला पर्स, बस गुनगुने पानी में इन 2 चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों