छंटाई के बाद गुलाब के पौधे की सूखने लगी हैं टहनियां, तो तुरंत करें ये काम

गुलाब के पौधे की छंटाई के बाद क्या प्लांट की टहनियां सूखने लगी है। अगर हां, तो यहां पर बताए गए हैक्स को अपनाकर इसे हरा रख सकती हैं। चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

 
Best fertilizer for Rose plants

गुलाब के पौधे पर खिले हुए फूल देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। इतना ही नहीं बल्कि गुलाब का फूल पूरे बगीचे में चार-चांद लगाने का काम करता है। लेकिन गुलाब हमेशा हरा-भरा रहे ऐसा जरूरी नहीं है। कई बार उचित देखभाल के बाद भी पौधा भूरा पड़ जाता है। हेल्दी गुलाब का पौधा न सिर्फ गार्डन को सुंदर बनाता है बल्कि कीड़ों और बाकी बीमारियों से भी दूर रखता है। पौधे को घना बनाने के लिए उसकी कटाई से लेकर सही तरीके से खाद का इस्तेमाल करना अहम भूमिका निभाता है। क्या आपको गुलाब का पौधा छंटाई करने के बाद सूख गया है, तो यहां हम आपको कुछ ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से इसे हेल्दी रख सकती हैं।

गुलाब पौधे की कब करें छंटाई?

Plant Purning

क्या आप कभी भी अपने पौधे की छंटाई करना शुरू कर देते हैं। अगर हां, तो बता दें, ऐसा करना आपके गुलाब के पौधे को सूखा सकता है। बता दें कि सितंबर महीने के मध्य से लेकर अक्टूबर महीने के बीच में इस पौधे की छंटाई करें। ध्यान रखें कि यह कटाई जमीन की सतह से 30 सेमी ऊपर करें। अगर आपने जमीन के बजाय प्लांट को गमले में लगा रखा है, तो हर पौधे में केवल 4-5 टहनियां रखें। मिनिएचर, पॉलिएन्था और लता वाले गुलाबों को काट-छांट की जरूरत नहीं होती है। इसे आप अपने हिसाब से छोटा या बड़ा करने के लिए कटाई-छंटाई कर सकती हैं।

गुलाब की टहनियां सूखने पर क्या करें?

कई बार टहनी काटने के बाद गुलाब का पूरा पौधा सूखने लगता है। इस दौरान पौधे का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। सभी प्लांट के तरह गुलाब के पौधे को भी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे मैक्रोन्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है।

किस तरह करें गुलाब के पौधे में खाद का इस्तेमाल?

Which is the best fertilizer for roses

छंटाई करने के बाद आप गुलाब के पौधे में गोबर की खाद और सरसों खली का इस्तेमाल कर सकती हैं। गोबर की खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम तत्व के साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम, गंधक, लोहा, मैंगनीज, तांबा व जस्ता आदि पाए जाते हैं। इन दोनों को सही मात्रा में मिलाते हुए मिट्टी की गुड़ाई करके उसमें मिक्स करें।

खाद देने का सही तरीका

Guide to Fertilizing Roses

  • खाद में फास्फोरस, पोटाश और नाइट्रोजन युक्त खाद को गुलाब के पौधे की छंटाई करने के बाद सितंबर और अक्टूबर के मध्य में गमले में डालें।
  • समय-समय पर मिट्टी की खुदाई और पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करें। साथ ही जनवरी में दोबारा से खाद डालें।
  • ऐसा करने से बसंत के मौके में अच्छे फूल खिलेंगे। ऐसा करने से पौधों को मैक्रोन्यूट्रिएंट्स मिलते रहेंगे।
  • बसंत के मौसम में अच्छी बहार लेने के लिए सरसों खली को पानी में डालकर पेस्टिसाइड तैयार कर पौधों पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें-घर पर ऐसे ग्रो करें लकी बम्बू प्लांट, हरा-भरा तैयार होगा पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP