खाना खाते वक्त बिस्तर पर गिर गई सब्जी, इस 1 पेस्ट से साफ कर सकती हैं जिद्दी दाग... काम होगा आसान

Vegetable Stain Removal Hack: इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि अगर चादर या मैट्रेस पर अगर दाल-सब्जी का दाग लग जाए, तो उसे आसानी से कैसे साफ किया जा सकता है।
Vegetable stain removal from fabric

How To Get Rid Of Vegetable Stains On Bed Sheet: आज कल हम सभी बिस्तर पर बैठकर आराम से टीवी या मोबाइल देखते हुए खाना खाते हैं। लेकिन अगर खाना खाते वक्त अचानक से दाल या सब्जी की छींटे या टुकड़ा गिर जाए, तो उसका दाग काम को बढ़ा देता है। ये दाग न केवल साफ-सुथरे चादर को बदलने पर मजबूर करते बल्कि इसकी सुंदरता को फीका कर देते हैं। कहीं अगर आप इन दागों पर ध्यान दें, तो ये इतने जिद्दी हो जाते हैं कि घंटों की मेहनत के बाद भी ये निकलने का नाम नहीं लेते हैं। खासकर जब बात हल्के रंग के चादर की हो, तो जरा सी लापरवाही से ये बिछाने लायक नहीं बचते हैं। अब ऐसी सिचुएशन में लोग बाजार से हार्ड केमिकल स्टेन रिमूवर खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप किचन में मौजूद कुछ चीजों से तैयार घोल से इन दागों को फटाफट साफ कर सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको इस सुपर क्लीनिंग घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद इन दागों की छुट्टी कर सकती हैं।

चादर पर लगे सब्जी के दाग को कैसे हटाएं (Best way to clean vegetable stains from mattress)

remove vegetable stains from bed sheets

जरूरी सामान

  • बोरिक पाउडर
  • नींबू का रस
  • सफेद सिरका
  • नमक
  • बेकिंग सोडा

इसे भी पढ़ें-मिनटों में साफ होंगे चादर पर लगे जिद्दी दाग, जानें कैसे

साफ करने का घोल कैसे बनाएं?

  • दाग हटाने के लिए चादर को कुछ देर पानी में भिगोकर छोड़ दें।
  • इसके बाद एक कटोरी में बोरिक पाउडर एक चम्मच, नींबू का रस एक चम्मच, सिरका एक चम्मच, बेकिंग सोडा आधा चम्मच और थोड़ सा नमकडालकरएक पेस्ट तैयार करें।
  • अब दाग वाली जगह पर पेस्ट को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब हल्के हाथ से रगड़ते हुए चादर से दाग हटाएं।
  • अगर दाग ज्यादा पुराना या जिद्दी है, तो इसे गर्म पानी से धुलें।

दूसरा तरीका

vegetable stain removal with talcum powder

बेडशीट या मैट्रेस पर लगे सब्जी के तेल का दाग हटाने के लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा और टेलकम पाउडर को डालकर मिक्स करें। अब इसे दाग वाली जगह छिड़क कर 10 मिनट के लिए छोड़े। अब ब्रश की मदद से रगड़ते हुए पाउडर की लेयर को हटाएं। इस तरीके को तेल के तुरंत गिरने पर अपनाएं। ऐसा करने से गद्दे को तेल के दाग से बचा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Sketch Pen Stain Removing Hacks: बेडशीट पर बच्चों ने दिखा दी है अपनी कलाकारी, बिना मेहनत 5 रुपये के इस 1 घोल से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP