पुराने सूट के दुपट्टे को न समझें बेकार, घर पर हैवी साड़ियों के लिए ऐसे बनाएं Durable Cover

पुराने सूट के दुपट्टों को बेकार समझकर फेंकने के बजाय आप उन्हें साड़ी कवर में बदलकर दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक बेहतरीन और किफायती आइडिया साबित हो है। यह न सिर्फ आपकी महंगी साड़ियों को सुरक्षा रखेगा, बल्कि आपके पुराने कपड़ों का भी स्मार्ट री-यूज हो जाएगा। तो चलिए इसे बनाने का स्टेप बाय स्टेप जानकारी ले लेते हैं।
image

पुराने सूट के दुपट्टों को बेकार समझकर अधिकतर महिलाएं अलमारी के किसी कोने में डाल देती हैं या फिर फेंक देती हैं। जबकि यह बड़े काम का हो सकता है। हर महिलाओं के पास स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेडिशनल ड्रेस सूट और साड़ियों का भी कलेक्शन होता है। ऐसे में, अगर आपकी अलमारी में भी भारी बनारसी, सिल्क, कांजीवरम या शादी-ब्याह की महंगी साड़ियां रखी हैं और आप उन्हें धूल-मिट्टी और नमी से बचाने का कोई तरीका सोच रही हैं, आपकी पुराने सूट के दुपट्टे अच्छे कवर का काम कर सकते हैं।

आप अपने दुपट्टे की मदद से कीमती साड़ियों के लिए एक मजबूत और टिकाऊ कवर बना सकती हैं। बाजार में मिलने वाले प्लास्टिक कवर जल्दी फट जाते हैं, लेकिन कॉटन या शिफॉन दुपट्टों से बना कवर लंबे समय तक चल सकता है और आपकी साड़ियों को भी सुरक्षित रखने में काम आ सकता है। आइए, इस लेख में हम आपको पुरानी सूट के दुपट्टों से साड़ी कवर बनाने की आसान विधि के बारे में बताते हैं।

साड़ी कवर बनाने के लिए जरूरी सामान

सबसे पहले आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत होगी-

  • पुराना दुपट्टा (जॉर्जेट, कॉटन, सिल्क, नेट या किसी भी फैब्रिक का)
  • जिप (zipper) (साइज के अनुसार)
  • कटिंग और सिलाई का सामान (कैंची, सुई-धागा, सिलाई मशीन)
  • फ्यूजिंग पेपर या इंटरफेसिंग कपड़ा (अगर मजबूत कवर बनाना हो)
  • टेप या पाइपिंग लेस (किनारों को सुंदर बनाने के लिए)
  • बटन या हुक (अगर आप जिप की जगह इसे इस्तेमाल करना चाहें)

साड़ी कवर बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

how to make saree cover from old dupatta

Step 1: दुपट्टे की कटिंग करें

  • सबसे पहले पुराने दुपट्टे को सीधा फैलाएं और उसका माप लें।
  • 24x18 इंच का कपड़ा काटें। आपकी साड़ियों के साइज के अनुसार इसे बढ़ा या घटा सकते हैं।
  • अगर आप कवर को ज्यादा मजबूत बनाना चाहती हैं, तो इसके साथ एक और मोटा कपड़ा जोड़ सकती हैं।

Step 2: किनारों को सिलाई से फिनिशिंग दें

  • कपड़े के किनारों को फोल्ड करके सिलाई करें, ताकि धागे निकलने न लगें।
  • आप पाइपिंग या लेस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे कवर का लुक और अच्छा लगेगा।
  • बस ध्यान रखें इसके एक किनारे को छोड़कर बाकि के तीनों किनारों पर सीलाई करनी है।

Step 3: जिप या बटन लगाएं

Saree cover

  • साड़ी कवर को खोलने और बंद करने के लिए आप जिप सिल सकती हैं।
  • अगर जिप नहीं लगानी हो, तो वेल्क्रो, हुक या बटन भी लगा सकती हैं।
  • जिप को कवर के लंबाई वाले हिस्से में लगाएं, ताकि साड़ी निकालना और रखना आसान हो।

Step 4: कवर को अंतिम रूप दें

  • जब जिप या हुक लग जाएं, तो पूरे कवर की सिलाई को फिनिशिंग टच दें।
  • अगर आप चाहें, तो इसमें अलग-अलग पॉकेट्स बना सकती हैं, जहां ब्लाउज या पेटीकोट भी रख सकें।
  • कवर को प्रेस करें, ताकि यह एकदम स्मार्ट और व्यवस्थित दिखे।

Step 5: साड़ी को सुरक्षित रखें और स्टोर करें

how to create saree organizer with old dupatta

  • जब आपका कवर तैयार हो जाए, तो इसमें अपनी महंगी साड़ियां फोल्ड करके रखें।
  • इसे अलमारी या लॉकर में रखते समय नीम की पत्तियां या कपूर रखें, ताकि साड़ियों में सीलन या कीड़े न लगें।

कवर को और आकर्षक बनाने के लिए कुछ क्रिएटिव आइडियाज

  • अगर आप चाहें तो अपने साड़ी कवर को और भी सुंदर और स्टाइलिश बना सकती हैं।
  • अगर आपके पास एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा है, तो यह कवर अपने आप ही खूबसूरत दिखेगा।
  • आप हर कवर पर अपनी साड़ियों के नाम या डिजाइन लिख सकती हैं, ताकि जल्दी पहचान में आए।
  • अगर आपको आर्ट का शौक है, तो कवर पर फैब्रिक पेंटिंग या डेकोरेशन कर सकती हैं।
  • एक ही कवर में साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पीस रखने के लिए अलग पॉकेट बनाएं।
saree organiser

पुराने दुपट्टों से और क्या-क्या बना सकते हैं?

अगर आपके पास और भी पुराने दुपट्टे हैं, तो आप इन्हें कई और कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • कुशन कवर: रंगीन दुपट्टों से कुशन कवर बनाएं।
  • बैग और पाउच: सुंदर छोटे बैग या पाउच सिलकर इस्तेमाल करें।
  • फ्रिज कवर और डाइनिंग मैट: नेट या कॉटन के दुपट्टे से खूबसूरत फ्रिज कवर और टेबल मैट बनाएं।
  • गिफ्ट रैपिंग क्लॉथ: महंगे गिफ्ट्स को पैक करने के लिए कपड़े के कवर बनाएं।

इसे भी पढ़ें-बिना खर्च किए पुरानी बेड शीट से बनाएं Laundry Bag, यहां देखें प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP