DIY Dupatta: घर में रखे पुराने दुपट्टे का करना है रीयूज, तो बनवाएं ये फैशनेबल आउटफिट

हमारी घर की अलमारी में कई सारी ऐसी चीजें होती हैं जो एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा नहीं पहनी जाती। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने पुराने दुपट्टे को अलग-अलग तरीके से रीयूज कर सकती हैं।

Dupatta designs ideas

Dupatta Reuse: जब भी हम कहीं जाने की बात करते हैं तो सबसे पहला सवाल आता है कि क्यों पहना जाए जिससे हम सबसे अलग लगे। इसी चक्कर में हम हर बार नए कपड़े खरीद लेते हैं और पुराने कपड़ों को इस्तेमाल में नहीं लाते हैं। इसकी वजह से वो लंबे समय तक रखे ही रह जाते हैं। खासकर दुपट्टे ये कभी-कभी ही इस्तेमाल में आते हैं। हम कभी इसे किसी सूट के साथ ओढ़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कभी धूप से बचने के लिए इसे निकालते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इसका इस्तेमाल अलग तरीके से करके अपने लुक को चेंज कर सकती हैं और स्टाइलिश लग सकती हैं।

दुपट्टे से बनाएं श्रग (Reuse Old Dupatta)

DIY Shrug

अगर आप ये सोचती हैं कि दुपट्टे का इस्तेमाल सिर्फ ओढ़ने के लिए किया जाता है तो ऐसा नहीं है। इसका इस्तेमाल आप श्रग के लिए भी कर सकती हैं।

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको दुपट्टे को ट्राई एंगल शेप में फोल्ड करना है।
  • फिर इसके एक सिरे को दूसरी तरफ फोल्ड करके स्टिच करना है ऐसे ही दूसरे को करना है।
  • इसके बाद आपको इसमें आप चाहे तो टेस्ल एड कर सकती हैं।
  • इस तरीके से आपका श्रग आसानी से बनकर रेडी हो जाएगा।

दुपट्टे से बनाएं लॉन्ग कुर्ता डिजाइन (Long Kurta With Dupatta)

Kurta with duptta

डिफरेंट स्टाइल के लिए हम अलग-अलग तरह के कुर्ते स्टाइल करते हैं। अगर आपको कुछ नया क्रिएट (दुपट्टा रीयूज) करना है तो इसके लिए आप लॉन्ग कुर्ता डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

  • इसके लिए आपको दो दुपट्टे लेने हैं जिनका फेब्रिक हैवी होगा।
  • फिर अपना नाप लें और इसमें कुर्ते का डिजाइन क्रिएट करें।
  • इसके बाद आप चाहे तो इस वन शोल्डर रख सकती हैं वरना स्लीव्स भी क्रिएट कर सकती हैं।
  • इस तरीके से रेडी हो जाएगा आपका लॉन्ग कुर्ता जिसे आप किसी भी बॉटम वियर के साथ पहन सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी दुपट्टे का इस्तेमाल आप कपड़ों के लिए करें तो फैब्रिक (स्टाइल दुपट्टा) का खास ध्यान रखें।
  • दुपट्टा कहीं से गला हुआ न हो इस बात का भी ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है।
  • दुपट्टे पर होने वाले वर्क के हिसाब से आप आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं।

ये रहे आपके पुराने दुपट्टे को रीयूज करने के कुछ तरीके, इससे आपका दुपट्टा खराब भी नहीं होगा और इस्तेमाल में आ जाएगा। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल घर की चीजों के लिए भी कर सकती हैं। इससे आपका घर भी सुंदर दिखाई देगा। इसी के साथ आपके घर का लुक भी चेंज हो जाएगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instrgam

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP