इन बातों का ख्याल रख बनाये अपनी योगा मैट को क्लीन और हाइजीनिक

अगर आप डेली योगा करती हैं, तो इन बातों का ख्याल रखकर आप अपनी योगा मैट को नीट एंड क्लीन रख सकती हैं।

clean yoga mats hygiene m

योग को मेन्टल और फिजिकल स्ट्रेस काम करने का बहुत अच्छा साधन माना जाता है। यह आपको फिट, स्ट्रांग और हेल्थी बनाता है। योग से कई तरह की बीमारी तो दूर होती ही हैं,साथ ही आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी क्रिएट होती है। लेकिन योगा करते हुए भी अगर आप अनवेल फील कर रही हैं तो इसकी वजह आपकी योगा मैट भी हो सकती है।

जी हां आपकी डर्टी मैट कई तरह की एलेर्जी और इन्फेक्शन का कारण बन सकती है, क्योंकि इसमें कई तरह के जर्म्स या बैक्टीरियाहो सकते हैं जो आपको दिखाई नहीं देते लेकिन बहुत जल्दी अपना निगेटिव इफ़ेक्ट दिखाते है। लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखकर आप इन जर्म्स की पॉसिबिलिटी को कुछ हद तक कम कर सकती हैं।

clean yoga mats hygiene first

सबसे पहले ख्याल रखे की आप योगा क्लास की मैट यूज करने की बजाय अपनी खुद की मैट खरीदे क्योंकि आपको बिल्कुल आईडिया नहीं होता कि जो मैट आप इस्तेमाल कर रही हैं वो कब क्लीन हुई थी! और हो सकता है कि उस मैट को किसी इन्फेक्टेड पर्सन ने यूज किया हो जो आपके लिए बीमारी का तोहफा साबित हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-हाथों को सुखाने के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसा करना बंद कर दें

clean yoga mats hygiene spray

आजकल बाज़ार में 'सिल्वर एंटी-माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी' मैट भी उपलबध हैं। अगर आप अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्सियस हैं तो यही मैट ख़रीदे क्योंकि इस मैट को बनाने में स्पेशल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है जिससे मैट के फेब्रिक में जर्म्स रेसिस्टेन्स पॉवर क्रिएट होती है जो आस पास मौजूद बैक्टीरिया और जर्म्स से आपको सेफ रखती है।

अगर आप कोई सिंपल मैट यूज करती हैं, तो इसको जर्म्स फ्री रखने के लिए वाइप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा मार्केट में कई तरह के स्प्रे और नॉन टॉक्सिक क्लीनर मिलते हैं जो आपकी मैट क्लीन करने की प्रॉब्लम को काफी हद तक कम कर देते हैं।

clean yoga mats hygiene third

अगर आप किसी वजह से अपनी मैट कैरी नहीं कर पाती और आपको योग क्लास से मैट बोरो करनी पड़े तो डिसइंफेक्टेंट का यूज किये बिना इस पर न बैठे या फिर आप इस पर क्लीन टॉवल बिछाकर योगा करें। इन सबके अलावा यह भी ध्यान रखे कि योग करते वक़्त अपने हाथ अपने फेस पर न लगाए, हो सकता है आपके हाथों में कोई जर्म्स या बैक्टीरिया लग गए हो जो आपकी साँसों या मुंह के कांटेक्ट में आते ही एक्टिव हो जाए और आपको बीमार बना दे।

साथ ही टाइम टू टाइम आप योगा मैट को वॉश करें ताकि पसीने की बदबू और मैट की स्टिकनेस को दूर किया जा सके और आप हेल्थी योगा एन्जॉय कर सकें।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP