herzindagi
creative ways to hang curtains witout a rod

Easy Tips: मेन गेट से लेकर लिविंग रूम तक ऐसे लगाएं पर्दे, गेस्ट भी करेंगे तारीफ

अगर आप भी घर पर सुंदर तरीके से पर्दे लगाना चाहती हैं, तो यहां बताए गए टिप्स की मदद से इसे हैंग कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-14, 19:57 IST

पर्दे न केवल आपके घर को धूप से बचाते या आपकी गोपनीयता का ख्याल रखते हैं, बल्कि वे आपके घर की सजावट में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में, पर्दे के रंग-डिजाइन से लेकर उसे हैंग करने के तरीके भी घर को यूनिक लुक देने का काम करते हैं। अगर आप भी अपने घर के कमरे में पर्दे को कुछ अलग तरीके से लगाना चाहती हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। यहां आपको बताएंगे मेन गेट से लेकर लिविंग रूम तक में पर्दे लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

पर्दे का चयन कैसे करें?

curtain hanging tips

पैटर्न के अनुसार चुनें पर्दे

सबसे पहले, अपने घर के पैटर्न को समझें। देखें कि आपका घर किस तरह से डिजाइन किया गया है। आपका घर आधुनिक है, पारंपरिक है या कुछ और है? एक बार जब आप अपने घर के पैटर्न को जान लेंगे, तो इसके लिए पर्दे चुनना आसान हो सकता है।

पर्दे का रंग

curtain tips with colour theme

पर्दे का रंग चुनते समय, अपने कमरे के रंगों पर जरूर फोकस करें। आप ऐसे पर्दे को ही चुनें, जो आपके कमरे के रंगों से मेल खाते हों या आप कंट्रास्ट कलर के पर्दे का भी चुनाव कर सकते हैं।

पर्दे का आकार

कमरे की आकृति के बाद अब आपको पर्दे के पैटर्न का चुनाव करते समय ध्यान रखना होगा। इसके लिए दरवाजे व खिड़कियों के आकार के हिसाब से पर्दे की साइज डिसाइड कर सकते हैं। इसके अलावा, छोटे कमरों के लिए हमेशा हल्के रंगों और छोटे पैटर्न वाले पर्दे चुनें। बड़े कमरों के लिए, गहरे रंगों और बड़े पैटर्न वाले पर्दे चुन सकते हैं।

प्रकाश के अनुसार करें पर्दे का चुनाव

tips for curtain hanging

पर्दे चुनते समय, इस बात पर विचार करें कि आप अपने कमरे में कितनी रोशनी चाहते हैं। अगर आप ज्यादा प्रकाश चाहते हैं, तो हल्के रंग और फैब्रिक वाले पर्दे चुनें।

यह विडियो भी देखें

मेन गेट पर कैसे लगाएं पर्दे?

मेन गेट के लिए आप ऐसा पर्दा चुन सकते हैं, जिस पर प्रिंट हों या उसपर फूलों के छाप हों। इसके अलावा, घर की थीम या कंट्रास्ट कलर के पर्दे को भी मेन गेट पर लगा सकते हैं। मेन गेट पर लगाने के लिए आप पर्दे को स्टैंड के दोनों साइड लगा सकते हैं। यह दिखने में एलिगेंट लुक देता है।

इसे भी पढ़ें- कमरे की खूबसूरती में अब लगेंगे चार चांद, बेहतरीन प्रिंट के ये कर्टेन हैं लाजाबाव

बरामदा में कैसे लगाएं पर्दे?

बरामदे के लिए आप हल्के और हवादार पर्दे चुन सकते हैं। हल्के रंगों और हल्के कपड़े वाला पर्दा एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप ऐसे पर्दे भी चुन सकते हैं जिनमें टैसल लगा हो। यह यूनिक लुक क्रिएट करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन आईडियाज की मदद से पुराने परदों का करें खूबसूरती से इस्तेमाल

लिविंग रूम पर्दे कैसे लगाएं?

curtain for living room

लिविंग रूम के लिए आप अपने या घर वालों के मूड को कंट्रोल और शांति महसूस कराने वाले पर्दे को चुन सकते हैं। अगर आप एक शांत और आरामदायक वातावरण चाहते हैं, तो हल्के रंग और नरम कपड़े वाले पर्दे चुनना सही रहेगा। वहीं, अगर आप एक अधिक औपचारिक वातावरण चाहते हैं, तो गहरे रंगों और भारी कपड़े वाले पर्दे चुन सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से चुनें अपने घर के लिए बेस्ट पर्दे 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।