इन पांच टिप्स को अपनाकर सजाएं अपना डाइनिंग टेबल

डाइनिंग टेबल को अगर थोड़ा डेकोरेट किया जाए तो इससे खाने का मजा कई गुना बढ़ जाता है। आप कुछ आसान टिप्स को अपनाकर अपना डाइनिंग टेबल सजा सकती हैं।

how to decorate dining table

डाइनिंग टेबल आज के समय में हर घर की जरूरत बन चुका है। आमतौर पर, घर के सदस्य डाइनिंग टेबल पर बैठकर ही खाना खाते हैं। इतना ही नहीं, घर में गेस्ट आने पर उन्हें भी डाइनिंग टेबल पर ही सर्व किया जाता है। यह ऐसी जगह होती है, जहां पर पूरा परिवार एक साथ क्वालिटी टाइम बिताता है। इसलिए इस जगह का भी उतना ही खूबसूरत होना जरूरी है।

अमूमन डाइनिंग टेबल को हम किसी गेस्ट के आने पर सजाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे रेग्युलर में भी जरूर डेकोरेट करें। इससे खाना खाते हुए आपको काफी खुशनुमा अहसास होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप डाइनिंग टेबल को डेकोरेट कर सकती हैं-

रखें वास

How to decorate a dinner table cheaply

अगर आप डाइनिंग टेबल को एक आसान तरीके से डेकोरेट करना चाहती हैं, जिससे हर किसी को बेहद ही रिफ्रेशिंग फील हो, तो ऐसे में आप वहां पर वास रख सकती हैं। कोशिश करें कि वास का साइज आपके डाइनिंग टेबल के साइज को कॉम्पलीमेंट करें। आप इसमें हर दिन फ्रेश फूल रखें। इससे खाना खाते हुए हर किसी को अच्छा लगेगा।

रखें कैंडल्स

अगर आप इवनिंग के लिए अपने डाइनिंग टेबल को डेकोरेट कर रही हैं तो ऐसे में डाइनिंग टेबल को कैंडल्स से सजाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हमेशा ध्यान रखें कि आप कैंडल्स को कैंडल होल्डर में ही रखें और उसे टेबल के सेंटर में ही रखें। जिससे खाना खाते हुए वह आप गिरे नहीं। हालांकि, अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो आप कैंडल्स से डाइनिंग टेबल को डेकोरेट करने से बचें।

रखें मिनिएचर

How to easily decorate a table

आजकल मार्केट में कई तरह के खूबसूरत मिनिएचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर के किसी भी प्लेस को एक यूनिक लुक दे सकते हैं। इतना ही नहीं, ये आपकी डाइनिंग टेबल के सेंटर पीस भी बन सकते हैं। इसलिए, आप अपनी पसंद और डाइनिंग रूम की थीम को ध्यान में रखकर मिनिएचर खरीदें। इन्हें डाइनिंग टेबल के सेंटर पर रखना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।

रखें स्टेटमेंट टेबलक्लॉथ

अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप अपने डाइनिंग टेबल को एक ट्विस्ट देने के लिए स्टेटमेंट टेबलक्लॉथ की मदद भी ले सकती हैं। इससे आपका डाइनिंग एरिया बेहद ही क्लासी और एलीगेंट लगेगा। आप इस टेबलक्लॉथ को बिछाकर टेबल पर डिशेज रखें। साथ ही अगर चाहें तो सेंटर में एक फ्रूट बास्केट भी रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें-Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक

रखें मिनी प्लांट्स

अगर आपने अपने डाइनिंग टेबल को एक अलग तरह से डेकोरेट करने के बारे में सोचा है तो ऐसे में आप वहां पर मिनी प्लांट्स भी रख सकती हैं। मिनी प्लांट्स आपके डाइनिंग एरिया में ग्रीनरी एड करते हैं। साथ ही, यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप इन मिनी प्लांट्स को किसी खूबसूरत प्लांटर में रखें, जिससे आपके डाइनिंग टेबल को एक मेकओवर मिलेगा।

यह भी पढ़ें-House Decoration Tips: अपने घर को बिल्कुल मुफ्त में सजा सकते हैं आप, जानें कैसे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP