herzindagi
tips to USE lemon peel and orange peel

इन फलों के छिलकों से 5 मिनट में चमकाएं अपने बाथरूम का बेसिन

अगर आप फलों के छिलके को फेंक देते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि फलों के छिलके आपके घर में कई तरह से काम आ सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-03-25, 11:30 IST

बाथरूम का बेसिन अगर सफेद है, तो यह बहुत जल्दी गंदा नजर आने लगता है। हमेशा गीला रहने की वजह से इसपर गंदगी चिपकती रहती है और यह पीला नजर आने लगता है। अगर बेसिन गंदा नजर आ रहा है, तो मेहमानों को भी गंदा लगता है। कई लोग बेसिन को साफ करने के लिए तरह-तरह के केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप बिना खर्चे के बेसिन को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि बेसिन साफ करने के लिए आप फलों के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

संतरे के छिलके से ऐसे साफ करें बेसिन (Tips To Use Orange Peel)

ways to use lemon peel and orange peel

  • अगर आप अपने घर के बेसिन को एकदम नए जैसा चमकाना चाहते हैं, तो संतरे का छिलका काम आएगा।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले संतरे के छिलके को पानी में उबालना है। 
  • छिलके को पानी में उबालते समय इसमें एक चम्मच नमक मिला दें। 
  • अब पानी को 10 मिनट तक उबालें। 
  • पानी उबालने के बाद गैस बंद कर दें और पानी को छान लें। 
  •  इसे अब सीधा बेसिन पर चारों तरफ डालें। 
  • अब 5 मिनट के बाद बेसिन को ब्रश की मदद से हल्के हाथ से रगड़ें। 
  • आप देखेंगे कि बेसिन का पीलापन पूरी तरह से गायब हो गया है। 

use lemon peel and orange peel

दूसरा उपाय- आप चाहें, तो संतरे के छिलके को सीधा भी बेसिन पर लगाकर साफ कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको संतरे के छिलके पर नमक लगाना है और इसे सीधा बेसिन पर रगड़ना है। इस तरह से बेसिन को साफ करना बेहद आसान होता है। 

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है संतरे के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

 

नींबू का छिलका चमका देगा घर का बेसिन

peel and orange peel

  • नींबू के छिलके की मदद से घर का बेसिन चमकाया जा सकता है। इसके लिए आप नींबू के छिलके को पीसकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं। 
  • पहले आप नींबू के छिलके का पेस्ट तैयार करें और इसे कुछ देर तक पानी में उबलने दें। 
  • इससे नींबू के छिलके में मौजूद तत्व पानी में मिल जाएंगे। 
  • इसके बाद आप पानी को छाने और सीधा  बेसिन में धीरे-धीरे डालें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है नींबू के छिलके को पीसने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

 

peel

  • आप देखेंगे कि यह बिल्कुल एक केमिकल की तरह काम करेगा। 
  • नींबू के छिलके का पानी डालने के 5 मिनट बाद आप इसे ब्रश की मदद रगड़ें। 
  • बिना किसी मेहनत के आप इसे आसानी से नए जैसा चमका सकते हैं। ( आलू के छिलके को पानी में उबालने से क्या होगा)

दूसरी उपाय- अगर आप बिल्कुल ही आसान तरीका चाहते हैं, तो आप छिलके पर नींबू लगाकर सीधा बेसिन साफ कर सकते हैं। छिलके पर नींबू लगाकर रगड़ने पर आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन इससे भी बेसिन बिल्कुल नए जैसा चमक जाएगा। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।