Jung के निशान को झटपट हटा सकता है घर पर बना ये फ्लोर क्‍लीनर, बस 10 रुपये खर्च करें और पाएं बेस्‍ट रिजल्‍ट्स

फर्श पर लगे जंग के निशान अब नहीं रहेंगे।  सिर्फ 10 रुपये में तैयार करें यह असरदार घरेलू फ्लोर क्लीनर और पाएं जंग के जिद्दी दागों से छुटकारा कुछ ही मिनटों में। 
rust stain cleaner
rust stain cleaner

सभी घरों में लोहे की अलमारी, लोहे का स्‍टैंड या लोहे की कुर्सियां आदि तो होती ही हैं। आज भी भारत के अधिकांश घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर ही यूज होता है, यह भी लोहे का ही होता है। ऐसे में कई बार लोहे से जंग छूटकर फर्श पर लग जाती है। जंग के दाग इतने ज्‍यादा जिद्दी होते हैं कि साधारण सफाई से कभी नहीं जाते। खासतौर पर मार्बल की फर्श या टाइल्‍स वाली फर्श में यह लग जाएं, तो इन्‍हें निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप परेशान हो कर बाजार से महंगे फ्लेर क्‍लीनर ले आती होंगी। कई बार तो यह भी मददगार साबित नहीं होते हैं। जाहिर है, फर्श को गंदा तो नहीं छोड़ा जा सकता है। इसलिए हम आपको एक बहुत ही आसान तरीका आज बाते हैं। आप घर पर ही फ्लोर क्‍लीनर बना सकती हैं और इसके लिए आपको मात्र 10 रुपये का सामान ही लगेगा, साथ ही आपको बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को भी मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं घर पर फ्लोर क्‍लीनर बनाने की आसान विधि।

जंग के निशान छुड़ाने के लिए घर पर कैसे बनाएं फ्लोर क्‍लीनर

किचन में मौजूद सामग्रियों की मदद से ही आप इन जिद्दी जंग के निशानों को साफ कर सकती हैं। बहुत ही आसान विधि को अपना कर हम आपको एक खास फ्लोर क्‍लीनर बनने का तरीका बताएंगे, जो हमारा खुद का भी आजमाया हुआ है। आप इस क्‍लीनर का इस्‍तेमाल करके एक दिन में ही इन जिद्दी निशानों से छुटकारा पा सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस क्‍लीनर का इस्‍तेमाल करने के बाद जंग के दाग-धब्‍बों का फर्श से पूरी तरह से नाम-ओ-निशान मिट जाएगा।

cleaning tips

फ्लोर क्‍लीनर बनाने की सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच सोया सॉस
  • 1 बड़ा चम्‍मच सोडा
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 स्‍टील का स्‍क्रब

विधि

  • सबसे पहले आपको फर्श पर लगे जंग के दाग पर सोया सॉस डालना है। आप इसे डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद आप नींबू के रस और बेकिंग सोडा का घोल तैयार करें। इस घोल का जहां-जहां सोया सॉस डाला है,वहां-वहां आप इस घोल को डालें
  • अब 15 मिनट और रुकें। इसके बाद आप स्‍टील के स्‍क्रब से दाग वाले स्‍थान पर रगड़ें। आप पाएंगी की दाग आसानी से साफ होते जा रहे हैं।
  • अगर दाग बहुत ज्‍यादा पुराने और गहरे हैं, तो आपको 3 से 4 बार इन्‍हें इसी विधि से साफ करना होगा। अगर दाग ताजे है तो वह तुरंत ही साफ हो जाएंगे।
rust stain cleaner

फ्लोर क्‍लीनर के अन्‍य फायदे

  1. इस विधि से आप केवल टाइल्‍स और मार्बल की फर्श पर लगे जंग के जिद्दी दाग ही नहीं बल्कि मुजैक या फिर वुडन फ्लोरिंग पर लगे जंग के जिद्दी दाग भी रिमूव कर सकती हैं।
  2. इस फ्लोर क्‍लीनर से आप गंदे बेसिन, सिंक और कमोड की भी सफाई कर सकती हैं। इससे न केवल जंग के दाग बल्कि हार्ड वॉटर की पीले दाग भी छूट जाते हैं।
  3. आपकी फर्श चिकनी हो या फिर खुरदरी हर तरह की फर्श पर इस फ्लोर क्‍लीनर से सफाई की जा सकती है।
  4. आप इससे वुडन फर्नीचर की सफाई कर सकती हैं। वहीं फर्श से किसी भी तरह की चिकनाहट को दूर कर सकती हैं।

नोट- वैसे तो यह फ्लोर क्‍लीनर बहुत ही शक्तिशाली है, मगर आप जब भी इस सफाई के लिए इस्‍तेमाल करें, तो अपने हाथों में ग्‍लव्‍ज जरूर पहन लें क्‍योंकि इस क्‍लीनर के संपर्क में जब आपकी त्‍वचा आती है, तो वह ड्राई हो सकती है। उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP