दालचीनी को बालों में लगाने से मिलेंगे ये गजब के फायदे

दालचीनी को हम अक्सर अपनी कुकिंग में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर इसे हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जाता है तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं।

cinnamon hair care tips

सदियों से दालचीनी का इस्तेमाल हम सभी अपनी किचन में करते आ रहे हैं। यह एक ऐसा मसाला है, जिसकी बेमिसाल सुंगध है और इसलिए यह आपके खाने को एक अलग स्वाद प्रदान करती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ किचन तक ही सीमित नहीं है। अगर आप अपने बालों की नेचुरली केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में भी दालचीनी आपके बेहद काम आ सकती है।

दरअसल, दालचीनी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- इन्फ्लमेटरी प्रॉपर्टीज होती है, जो बालों की नेचुरल तरीके से केयर करती हैं। चाहे आपको डैंड्रफ की समस्या हो या फिर बालों के झड़ने की, दालचीनी यकीनन काफी अच्छा प्रभाव छोड़ती है। जरूरी नहीं है कि आप बाजार में मिलने वाले महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। दालचीनी नेचुरल तरीके से आपके बालों की केयर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दालचीनी से मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-

हेयर ग्रोथ में मिलती है मदद

benefits of cinnamon for hair

दालचीनी के इस्तेमाल का एक मुख्य लाभ यह है कि इससे आपको हेयर ग्रोथ में मदद मिल सकती है। दरअसल, दालचीनी में कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं, जिसे स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है। जब स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है तो इससे हेयर फॉलिकल्स तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं। इस तरह, दालचीनी बालों को तेजी से बढ़ने में काफी मददगार होती है।

स्कैल्प इंफेक्शन को करे दूर

benefits of cinnamon

बालों की अधिकतर समस्याओं की एक मुख्य वजह स्कैल्प इंफेक्शन भी हो सकता है। दरअसल, दालचीनी में एंटी-माइक्रोबायल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जिसके कारण यह स्कैल्प इंफेक्शन जैसे बैक्टीरिया व फंगस को दूर करने में मददगार है। जब आपकी स्कैल्प पर इंफेक्शन नहीं होग तो आपको रूसी सहित अन्य कई हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद मिलेगी।

होते हैं हेयर लाइटनिंग गुण

hair care in hindi

ऐसा माना जाता है कि दालचीनी में हेयर लाइटनिंग गुण होते हैं और इसलिए अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से लाइटन करना चाहती हैं तो ऐसे में दालचीनी का इस्तेमाल करें। दालचीनी के इस्तेमाल से आपके बाल हार्श केमिकल्स से काफी हद तक बच जाते हैं। आप दालचीनी के साथ शहद को मिक्स करके एक नेचुरल हेयर हाइलाइटर बना सकती हैं और अपने बालों को पैम्पर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:हेयर फॉल की समस्या दूर करने के लिए बदलें अपनी ये आदतें

हेयर फॉल होता है कम

अगर आप लगातार बालों के टूटने की समस्या से परेशान है तो ऐसे में दालचीनी को अपने हेयर केयर रूटीन में अवश्य शामिल करना चाहिए। दरअसल, दालचीनी के इस्तेमाल से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं, जिससे बालों का टूटना काफी कम होता है। साथ ही साथ, आपकी हेयर हेल्थ में भी काफी सुधार होता है।

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें हेयर कलर के बाद बालों की देखभाल करने का तरीका

स्कैल्प को करे एक्सफोलिएट

यूं तो हम सभी बालों की क्लीनिंग के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे स्कैल्प की डीप क्लीनिंग नहीं हो पाती है। ऐसे में उसे एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। इसमें भी दालचीनी काफी काम आ सकती है। यह आपकी स्किन को जेंटल एक्सफोलिएट करने में मदद करती है, जिससे स्कैल्प बेहतर तरीके से साफ होती है और इससे ओवर ऑल हेल्थ बेहतर होती है।

दालचीनी यकीनन बालों के लिए लाभकारी है। लेकिन दालचीनी के कारण कुछ लोगों को स्कैल्प में जलन या एलर्जी हो सकती है। इसलिए पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। साथ ही, किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP