किचन का ये एक मसाला चमका सकता है आपकी किस्मत, मिलेगा भरपूर पैसा

अगर आपके जीवन में अनायास ही समस्याओं ने दस्तक दे दी है, तो तेज पत्ते के कुछ आसान टोटके आपके लिए समाधान साबित हो सकते हैं।

bay leaves to attract money

आप सभी किचन में अलग मसालों का इस्तेमाल जरूर करती होंगी। किचन में मौजूद काली मिर्च से लेकर हल्दी और तेज पत्ते तक, सभी मसाले खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ आपके शरीर को भी स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।

खासतौर पर जब बात तेज पत्ते की आती है तब ये भोजन की स्वाद के साथ खुशबू देने में भी मदद करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन पत्तों का उपयोग आप अपने कई आध्यात्मिक अनुष्ठानों के साथ विभिन्न ज्योतिष उपायों में भी काम आता है।

सदियों से घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने और घरों की स्थिति को बेहतर बनाने, धन को आकर्षित करने के लिए किचन का ये ख़ास मसाला बहुत कारगर साबित होता है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें किस तरह से तेज पत्ते के कुछ आसान टोटके आपको धनवान बनाने में मदद कर सकते हैं।

तेज पत्ते और काली मिर्च के टोटके

bay leaves for money benefits

यदि आपके घर में बिना वजह समस्याएं बनी रहती हैं और कलह कलेश होता है तो ये नकारात्मक ऊर्जा का कारणहो सकता है। आपको घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के लिए एक आसान उपाय आजमाना है।

इसके लिए आप हर शनिवार तेज पत्ते के 5 पत्ते लें और इन्हें 5 काली मिर्च के साथ जलाएं। इसका धुआं पूरे घर में फैलने दें। इससे आपके घर में सभी समस्याएं दूर होंगी और लड़ाई झगड़ों से भी मुक्ति मिलेगी।

बुरे सपनों से बचने के लिए तेज पत्ते के टोटके

यदि आपको अक्सर बुरे सपने आते हैं और आप नींद में जाग उठती हैं तो तेज पत्ते का एक आसान उपाय आजमाएं। आप अपने सोने वाले स्थान पर या तकिए के नीचे एक तेज पत्ता रखें। इस उपाय से आपको बुरे सपनों से तुरंत राहत मिलेगी और घर की समस्याएं दूर होंगी।

इसे जरूर पढ़ें: मंगलवार के दिन इस पत्ते से करें अचूक टोटके, धन से भरी रहेगी तिजोरी

धन को आकर्षित करने के लिए तेज पत्ते के उपाय

bay leaves remedies

अगर आपके हाथ में पैसा टिकता नहीं है और बेवजह धन हानि होती है तो आप एक तेज पत्ते को शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के चरणों में रखें और इसे अपने पर्स में रखें। यह पत्ता आपके लिए धन के योग बनाएगा। इससे आपकी पैसों से भरी पर्स कभी खाली नहीं होगी।

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए तेज पत्ते के उपाय

अगर आपकी कोई ऐसी मनोकामना है जो बहुत दिनों से पूरी नहीं हो रही है तो आप एक तेज पत्ते के ऊपर सिंदूर से उस इच्छा के दो शब्द लिखें और इसे अपने घर के मंदिर में रख दें। इस उपाय से आपकी मनोकामना बहुत जल्द ही पूर्ण हो जाएगी।

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए तेज पत्ते के टोटके

अगर आपके घर में कुछ अप्रत्याशित घटनाएं हो रही हैं तो ये बुरी नजर का असर (बुरी नजर उतारने के उपाय) भी हो सकता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप 7 तेज पत्ते और एक चम्मच नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं और घर के बाहर किसी स्थान पर या किसी पेड़ के नीचे ये पत्ते रख दें। इस उपाय से आपके घर से नजर दोष दूर हो जाएगा।

सुखी वैवाहिक संबंधों के लिए तेज पत्ते के उपाय

bay leaves for astrology

यदि आपके जीवनसाथी के साथ तनाव रहते हैं तो सूखे तेज पत्ते रोर शाम को घर में कम से कम 7 दिनों तक जलाएं। इस उपाय से जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और लड़ाई झगड़ों से मुक्ति मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें: शादी में हो रही है देरी तो हल्दी के ये टोटके आएंगे काम

ज्योतिष के इन आसान उपायों से आप धन लाभ के साथ कई समस्याओं से मुक्ति भी पा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP