हम सभी की अलमारी में बहुत सारी ऐसी साड़ियां रखी होती हैं, जिन्हें दोबारा पहन पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार ऐसा होता है कि ये साड़ियां या तो बहुत हैवी या फिर बहुत प्लेन होती है, जिसकी वजह से इन्हें पहनना अच्छा नहीं लगता है। साथ ही कई बार मम्मी या परिवार की किसी बुजुर्ग की साड़ियां रखी होती है, जिसे वह पहनना बंद कर चुकी हैं।
अगर आपके घर पर भी कुछ ऐसी साड़ियों या दुपट्टे रखें, जो पुराने हो गए हैं, तो आप इन्हें बेकार समझने के बजाय इसकी मदद यूजफुल सामान बना सकती हैं, जिन्हें अक्सर आप बाजार से खरीदकर लाती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान डीआईवाई हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
हैवी डिजाइन वाली साड़ी की मदद से आप पोटली बैग बना सकती हैं। इसके लिए साड़ी को पोटली बैग साइज के हिसाब से कट कर लें। इसके बाद इसे सुई धागे की मदद से सिल कर ऊपर की और डोरी लगाएं। इस तरह से आप बिना पैसे खर्च किएबैग तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-पेन के ढक्कन को बेकार फेंकने की बजाय, इन तरीकों से दोबारा करें इस्तेमाल
पुरानी साड़ियों की मदद से आप पर्दा बना सकती हैं। इसके लिए कॉटन या मोटे फैब्रिक साड़ी का चयन करें। साथ ही अलग-अलग रंग की साड़ी का इस्तेमाल कर डिजाइनर पर्दा बना सकती हैं। इसके लिए अलग-अलग रंग की साड़ी को पहले कट करें। अब एक लेयर के बाद एक कटिंग लगाकर मशीन की मदद सिलें। वहीं ट्रांसपेरेंट पर्दे के लिए नेट की साड़ियों का यूज कर सकती हैं।
अक्सर लोग लिविंग रूम के लिए रंग बिरंगे कुशन कवर खरीद कर लाते हैं। लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं। मम्मी की अलमारी में अलग-अलग वैरायटी की साड़ियां होती है। ऐसे में अगर आपके पास बनारसी या सिल्क की कलरफुल साड़ियां हैं,तो आप इसे कुशन साइज में कट कर कवर तैयार कर सकती हैं। अगर नहीं तो आप प्लेन दुपट्टे से भी कुशन कवर बना सकती हैं।
सूती साड़ियों की मदद से आप पायदान बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए साड़ियों को पतला और लंबा-लंबा फाड़कर उसका गोला बनाएं। अब जैसे आप सलाई की मदद से बुनते हुए गोल या चौड़ा पायदान बुन कर तैयार करें।
यह विडियो भी देखें
साड़ियों को जोड़कर आप कंबल या रजाई के लिए कवर बना सकती हैं। इसके लिए प्लेन और बिना कढ़ाई वाली साड़ी लें। अब इसे रजाई पर रखकर नापकर सिल लें।
इसे भी पढ़ें-बारिश के कारण खराब हो गई हैं आपकी जूतियां, तो इन तरीकों से करें रीयूज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।