herzindagi
image

इमरजेंसी हो या रोजमर्रा का काम, सेफ्टी पिन से जुड़े इन हैक्स को जान खुश हो जाएंगी आप

Safety Pin Hacks: हम सभी साड़ी से लेकर दुपट्टे को सेट करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल आमतौर पर करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप छोटी सी दिखने वाली यह पिन आपके कई कामों को आसान बना सकती हैं। यहां जानिए इससे जुड़े यूनिक और स्मार्ट हैक्स
Editorial
Updated:- 2025-05-21, 11:37 IST

Emergency Tips With Safety Pin: मम्मी के मेकअप बॉक्स में आमतौर पर सेफ्टी पिन का गुच्छा देखने को मिल जाता है। वहीं अगर कोई सेफ्टी पिन का नाम भी ले तो दिमाग में सबसे पहले साड़ी, ब्लाउज या दुपट्टे को संभालने का काम याद आ जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह छोटा सा पिन आपका छोटा सा छोटा और बड़ा सा बड़ा काम आसान कर सकता है। जी, हां आपको यह बात सुनकर भले ही थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन यह सच है। बता दें कि ट्रैवल से लेकर फैशन के दौरान आने वाली इमरजेंसी को इस पिन से सुलझा सकती हैं।
हमारे आस-पास हर एक चीज का स्मार्ट वर्जन मौजूद है फिर चाहे वह रोजमर्रा का काम या फिर झंझट भरा। इस लेख में आज हम आपको सेफ्टी पिन से यूजफुल ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी से लेकर रोजमर्रा के काम को आसान बनाने में कर सकते हैं।

जिप फिक्सर की तरह करें इस्तेमाल

Creative safety pin tricks

कई बार पैंट, जींस या जैकेट पहनते वक्त खींचने पर जिप खराब या टूट जाती है। अगर कहीं घर से बाहर हो और जिप खराब हो जाए, तो यह परेशानी बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसे में अगर आपके पास सेफ्टी पिन है, तो आप इस समस्या से बच सकती हैं। इसके लिए सेफ्टी पिन को जिप की जगह फंसाकर चेन को बंद कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-मच्छर कॉइल लगाने से लेकर नट बोल्ट खोलने तक, नेल कटर के ये अनोखे इस्तेमाल कर देंगे हैरान

जूलरी लॉक के लिए कर सकती हैं यूज

अगर आपकी ईयररिंग का स्टॉपर खो गया, तो परेशान की जरूरत नहीं है। बता दें कि इसका समाधान आपके मेकअप बॉक्स में रखा सेफ्टी पिन है। सेफ्टी पिन को ईयररिंग या चोकर के पीछे स्टॉपर की जगह पर फिक्स करके ज्वेलरी को लॉक कर सकती हैं।

सेफ्टी पिन से बनाएं स्टाइलिश ब्रूच

Emergency tips with safety pin

अगर आप अपनी सिंपल सी ड्रेस को अट्रैक्टिव और क्रिएटिविटी लुक देना चाहती हैं, तो सेफ्टी पिन से जुड़ा हैक अपना सकती है। बता दें कि इसकी मदद से आप स्टाइलिश ब्रूच बना सकती हैं। इसके लिए रंगीन मोतियों को सेफ्टी पिन के नुकीले वाली हिस्से में फंसाकर ब्रूच का लुक दें।

फर्स्ट ऐड के दौरान करें इस्तेमाल

Life hacks using safety pin

अगर किसी को चोट लग गई है और आपके पास पट्टी तो है, लेकिन उसे बांधने के लिए क्लिप या टेप नहीं है, तो सेफ्टी पिन से आप उसे आसानी से कपड़े पर फिक्स कर सकती हैं ताकि वह ढीला न हो। वहीं अगर किसी के हाथ में मोच या चोट आ गई है, तो आप कपड़े को बांध कर सेफ्टी पिन से फंसा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- कद्दूकस कर इन तीन कामों के लिए इस्तेमाल करें एल्युमिनियम फॉयल, रिजल्ट देख नहीं होगा यकीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।