सपने में हम कई अलग तरह की चीजें देखते हैं। कुछ सपने हमारे भविष्य के लिए अच्छे होते हैं और कुछ वर्तमान के बारे में संकेत देते हैं। किसी भी सपने का अपना अलग मतलब होता है। वैसे हमेशा ऐसा जरूरी नहीं होता है कि सपने कोई संकेत दें, लेकिन कई बार इनसे बहुत कुछ पता चलता है।
ऐसे ही सपनों में से एक है किन्नर का सपना। ऐसा संभव है कि कभी न कभी आपको भी सपने में किन्नर दिखे हों, हो सकता है आपने किन्नर को ख़ुशी से नाचते हुए देखा हो, कई बार उन्हें परेशान देखा हो। दरअसल ऐसा कोई भी सपना आपके भविष्य के बारे में कुछ संकेत देता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें ऐसे सपनों के मतलब और उनके संकेतों के बारे में।
वास्तव में आपने कहीं किन्नर देखे होंगे
कई बार हम सपने में वही चीजें या उन लोगों को देखते हैं जो हमने असल जीवन में कहीं देखी हों। कई बार ऐसा होता है कि आपने राह चलते हुए कहीं किन्नर को देखा हो और ये आपको सपने में दिखे।
शुभ यात्राओं के संकेत
अगर आपको सपने में किन्नर खुश नजर आएं तो समझें कि आपको भविष्य में कोई शुभ यात्रा करनी पड़ सकती है। दरअसल ये इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपके आने वाले जीवन में कोई ऐसी यात्रा हो जिससे आपको आर्थिक लाभ हों।
आप अपने कार्यों को पूरा करेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। आप किसी स्थिति में स्पष्टता का अनुभव करेंगे। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: कुंवारी लड़कियों को दिखे अपनी शादी का सपना तो जानें इसका मतलब
बन सकते हैं शादी के योग
अगर आप सपने में किन्नर को नाचते हुए देखते हैं तो समझें कि जल्द ही आपकी या आपके किसी करीबी की शादी के योग हैं। ऐसा सपना आपके घर में नन्हे मेहमान के आगमन का भी संकेत देता है।
अक्सर किसी भी शुभ अवसर पर किन्नर नाचकर ख़ुशी जाहिर करते हैं और आशीर्वाद देते हैं, इसलिए आपको यदि ऐसा कोई भी सपना आता है तो आप समझें कि आपको भविष्य में कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको अपनी नौकरी से जुड़े हुए शुभ संकेत भी मिल सकते हैं।
सपने में किन्नर को परेशान देखना
यदि हम ज्योतिष की मानें तो किन्नर (किन्नरों के आशीर्वाद को क्यों माना जाता है खास) का परेशान होकर आपके घर से जाना भविष्य के लिए शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे ही यदि सपने में आपको किन्नर परेशान नजर आएं तो ये स्वप्न शास्त्र के अनुसार भी शुभ नहीं है। ऐसे सपने का मतलब है कि आपको किसी तरह की आर्थिक समस्याएं हो जाएं। ऐसा भी संभव है कि आपका धन व्यर्थ के कामों में नष्ट हो या आपको किसी से कर्ज लेना पड़े।
किन्नर का सपना बार-बार आना
यदि आपको अक्सर किन्नर का सपना दिखता है तो ये इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आप ज्यादा आत्मकेन्द्रित हो रहे हैं और आपको अपनी सुरक्षा पर भी संदेह है। ऐसे सपने आपको ज्यादा विचार करने के लिए प्रेरणा देते हैं। आपके जीवन में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है। आप ज्यादा केंद्रित होकर न सोचें और भविष्य के बारे में सोचें जिससे किसी तरह का तनाव न हो।
यदि आपको सपने में किन्नर दिखते हैं तो ये आपके जीवन के लिए कुछ मिले-जुले संकेत हो सकते हैं। अगर उनका सपने में खुश होना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए शुभ है तो उनका परेशान होना आपके भविष्य के लिए कुछ समस्याएं भी ला सकता है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि सबके लिए इन सपनों का एक ही मतलब हो, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये संकेत सही भी हो सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों