अगर आपने छत पर लगा रखी है लौकी की बेल, जून में करें ये 5 काम...बड़े-बड़े फल से भर जाएगा पौधा

अगर आपने अपनी छत पर लौकी की बेल लगा रखी है। लेकिन उस पर फल नहीं आ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। यहां आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जून महीने में करने से आपको पौधे पर बड़े-बड़े फल आ सकते हैं।
how to increase bottle gourd size

How to Increase The Size Of Bottle Gourd: छोटी बालकनी हो या छत, गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग प्लांट लगाने के लिए जगह बना लेते हैं। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद पौधों से मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाते हैं। खासकर जब बात गर्मी के सीजन में ग्रो करने वाले बेल वाली सब्जियों की आती है। इस मौसम में अच्छी ग्रोथ या फल न आने के कारण लोग निराश हो जाते हैं। लौकी बेल के लिए कम जगह की जगह जरूरत होती है। ऐसे में यह किचन गार्डनिंग करने वालों की पहली पसंद बनता जा रहा है। लेकिन सिर्फ बेल लगाना ही काफी नहीं है। भीषण गर्मी और तेज लू से पौधों के फलों को सुरक्षित रखना एक बड़ा टास्क होता है। अगर आप चाहती हैं, कि आपके लौकी की बेल पर लंबी-चौड़ी और खूब सारी भारी-भरकम लौकियां आएं तो इसकी सही देखभाल और पोषक तत्वों का जरूरत होती है। इसके अलावा कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उनके प्लांट में फूल बहुत सारे आते हैं। लेकिन लौकी नहीं आती है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि बेल में कैसे लंबी-मोटी और तंदुरुस्त लौकी पा सकते हैं।

मोटी और लंबी लौकी पाने के लिए क्या करें?

How to grow bottle gourd

अगर छत पर लौकी की बेल लगा रखी है, तो जून का महीना इसकी ग्रोथ और ढेर सारे फल पाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस महीने में की गई कुछ खास देखभाल आपकी बेल को बड़े-बड़े फलों से भर देगी। चलिए नीचे जानिए इस पौधे की देखभाल करने के लिए 7 बातों का ध्यान रखना जरूरी-

पानी का सही भराव

जून की भीषण और जलाने वाली गर्मी के बीच लौकी की बेल को सूखने और मुरझाने से बचाने के लिए पानी का सही भराव बहुत जरूरी है। रोजाना सुबह या शाम को पानी दें। खासकर जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखी लगे। सुनिश्चित करें कि पानी मिट्टी में गहराई में पहुंचे, जिससे जड़ों को पर्याप्त नमी मिले। कम पानी की वजह से देने से फूल और छोटे फल गिर सकते हैं। गमले या ग्रो बैग में पानी की निकासी अच्छी होनी चाहिए, जिससे पानी का रुकाव न हो।

इसे भी पढ़ें-Homemade Liquid Fertilizer: गुड़हल के पौधे में नहीं आ रहे फूल...बस इस सब्जी का पानी डालकर देखें कमाल

बेल को सहारा दें और सही दिशा दें

Bottle gourd plant care

बेल को बढ़ाने के लिए सहारे की जरूरत होती है। अगर आपने बेल को बढ़ाने के लिए सपोर्ट नहीं लगाया है, तो कुछ समय के बाद पौधा खराब हो सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि बेल को ऊपर चढ़ाने के लिए जाली या किसी अन्य सहारे का इंतजाम करें।

अतिरिक्त शाखाओं की छंटाई करें

शुरुआती दौर में लौकी की एक्स्ट्रा बेल की छंटाई बहुत जरूरी होती है। इससे न केवल पौधे को बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही कोई भी सूखी, पीली या रोगग्रस्त पत्ती या शाखा तुरंत हटा दें। इससे पौधे को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। अगर पत्तियां बहुत घनी हो गई हैं तो पुरानी पत्तियों को कैंची की मदद से हटाएं।

खाद का खास रखें ध्यान

Growing vegetables in balcony

लौकी के पौधे में हर 15-20 दिन में पौधे को अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट या कंपोस्ट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप केले के छिलके का पानी, प्याज के छिलके का पानी या सरसों की खली का घोल बनाकर डाल सकते हैं। यह लिक्विड फूलों और फलों के विकास के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है।

कीटों और रोगों से बचाव करें

Bottle gourd fertilizer care tips

गर्मियों में कीटों का हमला पौधों पर आम होता है। ऐसे में लौकी बेल का नियमित रूप से चेक करें और पत्तियों के नीचे या तने पर किसी भी कीट या बीमारी के लक्षण दिखें तो उसका तुरंत समाधान निकालें। कीटों को दूर रखने के लिए हर 10-15 दिन में नीम के तेल का छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें-Gardening Tips: लौकी से भर जाएगी पूरी बेल...अगर जड़ में डाल दिया यह 1 सफेद घोल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP