herzindagi
DIY Homemade organic fertilizer for Hibiscus plant

Homemade Liquid Fertilizer: गुड़हल के पौधे में नहीं आ रहे फूल...बस इस सब्जी का पानी डालकर देखें कमाल

गुड़हल के पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा रखने के लिए इसकी उचित देखभाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए पौधे में सही मात्रा में अगर आप होममेड खाद डालते हैं, तो यह आपके पौधे के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-03-14, 13:30 IST

गुड़हल के लाल, गुलाबी और सफेद फूल दिखने में इतने खूबसूरत लगते हैं कि हर किसी का मन मोह लेते हैं। साथ ही, इसे देवी-देवताओं पर चढ़ाने से भगवान भी प्रसन्न होते हैं। रोजाना गुड़हल के फूल माली से खरीदना महंगा सौदा हो सकता है। अक्सर लोग खर्च और परेशानी से बचने के लिए अपने घरों में गुड़हल के पौधे लगाकर पूजा और डेकोरेशन आदि में इसके फूलों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में, अगर पौधे में गुड़हल के फूल खिलने ही बंद हो जाए पत्ते मुरझाए हुए दिखे, तो मन उदास हो जाता है। पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए कई बार लोग महंगे फर्टिलाइजर खरीदकर ले आते हैं। हालांकि, आप चाहें तो बस एक साधारण घरेलू उपाय अपनाकर भी अपने पौधे को फिर से फूलों से भरपूर बना सकते हैं। इस उपाय में आपको केवल एक खास सब्जी के छिलके का पानी इस्तेमाल करना है, जिससे गुड़हल के पौधे को जरूरी पोषण मिलेगा और हफ्तेभर में उसमें फूलों के गुच्छे आने लगेंगे।

गुड़हल के लिए इस सब्जी के छिलके का पानी है फायदेमंद

Hibiscus plant care tios

अगर आपके गुड़हल के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं या पत्ते मुरझा रहे हैं, तो महंगे केमिकल फर्टिलाइजर की जगह आपको सिर्फ लौकी के छिलके का पानी इस्तेमाल करने की जरूरत है। इससे पौधे को जरूरी पोषण मिलेगा और कुछ ही दिनों में गुड़हल में फूलों से डालियां भी भरी नजर आ सकती हैं। दरअसल, लौकी के छिलकों में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम और अन्य माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारते हैं और पौधे की जड़ों को मजबूती प्रदान करते हैं। यह एक प्राकृतिक खाद पौधों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करता है और फूलों की संख्या बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें- 1 लीटर पानी में आधा चम्मच डालें यह एक सफेद पाउडर, हरा-भरा हो सकता है गुड़हल का पौधा

कैसे बनाएं लौकी के छिलके से लिक्विड फर्टिलाइजर?

  • ताजी लौकी के छिलकों को इकट्ठा करें और उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक लीटर पानी में ये छिलके डालें और इसे 8-10 घंटे भिगोकर रखें।
  • सुबह इस पानी को छान लें और पौधों में डालें।
  • यह उपाय हर 4-5 दिन में एक बार अपनाएं ताकि गुड़हल को भरपूर पोषण मिले।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- फरवरी आने से पहले ही गुड़हल के पौधे में डालें घर की बनी केमिकल फ्री यह खाद, फूलों से भर सकती हैं टहनियां

लौकी के छिलके के पानी के फायदे

Hibiscus plant care tips in hindio

  • प्राकृतिक उर्वरक – यह पूरी तरह से जैविक खाद का काम करता है और मिट्टी को उपजाऊ बनाता है।
  • फूलों की संख्या बढ़ाए – गुड़हल के पौधे में अधिक और बड़े फूल लाने में मदद करता है।
  • मिट्टी की उर्वरता बढ़ाए – यह लिक्विड फर्टिलाइजर मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्व जोड़ता है।
  • सस्ता और आसान उपाय – बिना किसी खर्च के पौधे को बेहतरीन पोषण मिलता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दी में नहीं मुरझाएगा गुड़हल का पौधा, बस किचन में मौजूद इस सब्जी का करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।