herzindagi
Does AC take electricity when off by remote

क्या रिमोट से बंद करने के बाद भी एसी का बिजली बिल बढ़ता है?

गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग घरों में एयर कंडीशनर (एसी) लगवाते हैं। अक्सर लोग इसके बिजली के बिल को लेकर बहुत परेशान रहते हैं और उन्हें लगता है एसी का बिजली बिल कम चलाने पर भी बढ़ रहा है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 10:52 IST

कई लोग एसी को रिमोट से तब बंद कर देते हैं जब रूम ठंडा हो जाता है, लेकिन तब एसी का मेन स्विच ऑन रहता है। अधिकांश लोग यह सोचते हैं कि एसी तो बंद हो ही गया है क्योंकि रिमोट से बंद कर दिया है, लेकिन ऐसा नहीं होता। रिमोट से बंद होने के बाद भी एसी में लगातार बिजली की सप्लाई होती रहती है। आइए जानते हैं कि क्या रिमोट से बंद करने पर क्या एसी बिजली को कंज्यूम करता है या फिर नहीं और एसी के बिल को कैसे आप कम कर सकती हैं। 

क्या रिमोट से बंद करने के बाद भी एसी बिजली कंज्यूम करता है?

do ac consume electricity even after turning off from the remote

एसी को ज्यादातर लोग रात के समय यूज करते हैं ताकि रूम ठंडा हो जाए और फिर सोते समय एसी की जरूरत न पड़े। सोने से पहले लोग एसी को रिमोट से ही बंद कर देते हैं और मेन स्विच ऑन रहने देते हैं। यहीं पर लोगों से बड़ी गलती होती है जिससे एसी ऑफ होने पर भी बिजली का बिल तेजी से बढ़ जाता है क्योंकि कई बार एसी पीसीबी बोर्ड लगे एसी को ऑन-ऑफ करने वाला रिले स्विच खराब हो जाता है और हम इसकी जानकारी नहीं होती।

ऐसे में जब हम एसी को रिमोट से बंद करते हैं तो इनडोर यूनिट को बंद हो जाता है लेकिन आउटडोर यूनिट चलता रहता है। इसके कारण एसी ज्यादा बिजली खींचता है और इसका बिल बढ़ जाता है।

अगर आप चाहते हैं कि एसी का बिजली बिल कम आए तो हमेशा एसी को रिमोट से बंद करने के बाद मेन स्विच से जरूर बंद करें। ऐसा करने से आप अपने बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं। 

 इसे जरूर पढ़ें-बिजली का बिल हो सकता है 50 फीसदी तक कम, तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

यह विडियो भी देखें

एसी का बिजली बिल को कैसे कम करें? 

एसी का बिजली बिल बचाने के आपको बस कुछ तरीकों को अपनाना होगा। आपको एसी यूज करते समय इसका तापमान सेट करना नहीं भूलें। अगर आप बहुत कम तापमान पर एसी चलाएंगी तो इससे कमरा जल्दी तो ठंडा होगा पर बिजली ज्यादा कंज्यूम होगी।(जानिए 1 घंटे एसी चलाने पर कितना आता है बिल)

ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशिएंसी के अनुसार, एसी को 24 डिग्री पर सेट करना चाहिए। एसी की समय-समय पर सर्विसिंग जरूर कराएं और एसी चालू करने से पहले दरवाजे-खिड़कियां बंद कर दें ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो। 

इसे जरूर पढ़ें:घर के भारी भरकम बिजली के बिल से कैसे बचें, बिजली की बचत के लिए जानें ये 11 टिप्‍स और ट्रिक्स

इन तरीकों से आप बिजली बिल को कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।