How to Open Medical Store after 12th:आज के समय हर एक स्टूडेंट 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई में कुछ ऐसा करना चाहता है, जिससे वह भविष्य में बेहतर करियर बना सके। अब ऐसे में विद्यार्थी अपने तय फील्ड के अनुसार 12वीं पास करने के बाद कोर्स करते हैं। इसमें बहुत से लोग इंजीनियरिंग, मेडिकल कोर्स, सरकारी नौकरी की तैयारी या फिर अन्य फील्ड के लिए आगे बढ़ते हैं। वहीं कुछ स्टूडेंट्स शॉर्ट टर्म कोर्स या बिजनेस के बारे में सोचते हैं, जिसमें वह कम समय में करियर बना सके। आज के समय मेडिकल स्टोर सुरक्षित और फायदेमंद बिजनेस है। लेकिन लोगों को ऐसा लगता है कि इसके लिए बहुत सारी पढ़ाई की जरूरत पड़ती है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बता दें कि भारत में 12वीं के बाद मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कुछ सरकारी नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
अगर आप दवा का बिजनेस करने का सोच रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके लिए कौन सी डिग्री चाहिए और एक लाइसेंस से कितने स्टोर खोले जा सकते हैं।
Medical Store खोलने के लिए कौन सी डिग्री की जरूरत होती है?
मेडिकल स्टोर खोलने और दवा बेचने के लिए आपको एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बनना अनिवार्य है। इसके लिए आपके पास फार्मेसी की डिग्री होना जरूरी है जो फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो। नीचे जानिए उन दो कोर्स के बारे में, जिसे करने के बाद आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं-
डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma)- यह दो साल का कोर्स है जिसे आप 12वीं साइंस स्ट्रीम पास करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स आपको फार्मेसी के बुनियादी सिद्धांतों और दवा वितरण के लिए तैयार करता है।
बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharma)- यह चार साल का डिग्री कोर्स है, जिसे 12वीं साइंस स्ट्रीम के बाद किया जाता है। यह D.Pharma से अधिक विस्तृत होता है। इसमें दवाओं के बनने का तरीका, अनुसंधान और गुणवत्ता नियंत्रण जैसे विषयों पर गहराई से पढ़ाया जाता है।
इसे भी पढ़ें-मेडिकल सेक्टर में है दिलचस्पी तो 12वीं के बाद करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, नहीं होगी जॉब की टेंशन
भारत में दवा का बिजनेस करने के नियम
- भारत में मेडिकल स्टोर खोलने और चलाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना जरूरी है। जैसा कि ऊपर बताया कि इसके लिए आपके पास फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से D. Pharma या B. Pharma की डिग्री होनी चाहिए।
- साथ ही दवा का कारोबार शुरू करने के लिए ड्रग लाइसेंस लेना अनिवार्य है। यह लाइसेंस राज्य के ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी द्वारा जारी किया जाता है। ये लाइसेंस दो प्रकार के होते हैं- रिटेल ड्रग लाइसेंस (यह एक केमिस्ट की दुकान खोलने के लिए जरूरी होता है) दूसरा होलसेल ड्रग लाइसेंस (यह थोक में दवाएं बेचने वालों के लिए होता है)
- दस्तावेज और पंजीकरण- लाइसेंस का आवेदन करते समय कई दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे शैक्षिक योग्यता का प्रमाण, दुकान का पता और पहचान पत्र, दुकान का पंजीकरण कराना भी जरूरी होता है।
- दवाओं का स्टॉक और बिक्री- इसके अलावा आपको केवल वही दवाएं बेचनी चाहिए जिनके लिए लाइसेंस मिला है। साथ ही, डॉक्टर के पर्चे के बिना कुछ खास दवाएं जैसे नशीली दवाएं बेचना गैरकानूनी है।
- पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति- रिटेल मेडिकल स्टोर पर दवाएं बेचते समय एक पंजीकृत फार्मासिस्ट का मौजूद रहना अनिवार्य है। वह दवाइयों के वितरण की निगरानी करता है और ग्राहकों को सही जानकारी देता है।
किस नियम के तहत लाइसेंस का परमिट लेना होता है?
ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 और ड्रग एंड कॉस्मेटिक रूल्स, 1945 के तहत निर्धारित सभी लाइसेंस और परमिट लेना जरूरी होता है। इसमें रिटेल ड्रग लाइसेंस और होल सेल ड्रग लाइसेंस प्रमुख हैं जो राज्य के ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी द्वारा प्रदान किया जाता है।
दवा का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एक रजिस्टर फार्मासिस्ट को नियुक्त करना होगा या खुद फार्मासिस्ट की डिग्री लेनी होगी। यह डिग्री या डिप्लोमा फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से होनी चाहिए। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। साथ ही आपके व्यवसाय को अवैध माना जाएगा।
इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद पैरामेडिकल में बनाना चाहती हैं करियर? जानिए Top 5 कोर्स की लिस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों