
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अब लोगों की बड़ी मुहिम बन गया है। ये मिशन फरवरी 2025 में आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया था। इसका मकसद नशे की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ना, युवाओं को नशे से बचाना और पूरे राज्य को नशे की पकड़ से बाहर निकालना है।
मुख्यमंत्री मान का कहना है कि नशामुक्त पंजाब सिर्फ सपना नहीं है, ये लोगों की मदद से जरूर पूरा होगा। मान सरकार ने नशा तस्करों और सप्लायरों पर पूरी तरह जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की है। पंजाब और पाकिस्तान की 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं ताकि सरहद के रास्ते होने वाली तस्करी रोकी जा सके।

तस्करों की करोड़ों की अवैध कमाई को जब्त करके कई जगहों पर बुलडोजर भी चलाए गए। इससे साफ दिखता है कि सरकार इस बार काफी सख्त है। 8 दिसंबर 2025 तक इस अभियान के तहत 27,081 एफआईआर, 39,769 गिरफ्तारियां और बहुत बड़ी मात्रा में नशा बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें- पंजाब का 'आम आदमी क्लीनिक' महिलाओं को दे रहा है बड़ा स्वास्थ्य लाभ, रोजाना 73 हजार लोग करा रहे मुफ्त इलाज
बरामद सामान में 1756.381 किलो हेरोइन, 570.207 किलो अफीम, 26,967.949 किलो पॉपपी हस्क, लाखों नशीली गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन और करीब 14.90 करोड़ रुपये की ड्रग मनी शामिल है। सरकार सिर्फ कार्रवाई ही नहीं कर रही, बल्कि लोगों को जागरूक करने और उन्हें दुबारा सामान्य जिंदगी देने पर भी ध्यान दे रही है।

आपको बता दें कि 4,500 से ज्यादा गांवों को ‘नशामुक्त’ घोषित किया जा चुका है। इनमें लंगड़ोया गांव सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। वहीं डी एडिक्शन सेंटरों को बेहतर किया गया है और स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के लिए नशा-विरोधी पाठ भी जोड़ा गया है।
कई परिवार इस अभियान के चलते अपनी जिंदगी में फिर से उम्मीद देख पा रहे हैं। लुधियाना की मनमीत कौर (काल्पनिक नाम) कहती हैं कि सरकार की इस कोशिश ने टूटे हुए घरों में नई उम्मीद दी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ये भी कहा कि ये सिर्फ सरकारी मुहिम नहीं है, बल्कि पंजाब की आत्मा को बचाने की लड़ाई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।