शादी के बाद पक्की सहेली को भी नहीं बतानी चाहिए अपनी ये पर्सनल बातें, वरना पछतावा ही रह जाएगा बाकी

शादी के बाद महिलाओं को अपनी पक्की सहेली से कौन-सी बातें नहीं शेयर करनी चाहिए? अपनी बेस्ट फ्रेंड को कौन-सी बात न बताएं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Shadi Things in hindi

जीवन में दोस्तों का होना बेहद जरूरी है। खासकर एक बेस्ट फ्रेंड का होना। हम अपने बेस्ट फ्रेंड से हर तरीके की बात कर सकते हैं, लेकिन शादी के बाद बेस्ट फ्रेंड को भी कुछ बातें नहीं बतानी चाहिए, वरना आप बाद में पछताते ही रह जाएंगे। हम जाने अनजाने में कुछ ऐसे राज भी बेस्ट फ्रेंड के सामने खोलकर रख देते हैं, जो बाद में हम पर ही भारी पड़ जाते हैं। ऐसे में यदि समय रहते इन बातों का पता लग जाए तो आप ऐसी गलती करने से बच सकते हैं। जानते हैंकोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) केमाध्यम से...

लड़ाई से जुड़ी बात

यदि आपकी अपने पति से लड़ाई हो गई है तो ऐसे में आप हर छोटी-छोटी लड़ाई के बारे में अपनी बेस्ट फ्रेंड को न बताएं। इससे न केवल आपकी दोस्त आपको जज कर सकती है बल्कि इससे आपके रिश्ते पर भी असर पड़ सकता है।

shadi things

साथ ही आपकी बेस्ट फ्रेंड को भी लग सकता है कि आप छोटी-छोटी बातों पर रिएक्ट करती हैं।

ससुराल की बातें

ऑफिस में छोटी सी मुलाकात के बाद हम कुछ लोगों को बेस्ट फ्रेंड मान लेते हैं और उनसे घरेलू संबंध बन जाते हैं। ऐसे में हम इनसे कई तरीके की बातें करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में वे आगे चलकर आपका फायदा उठा सकते हैं। अपने पति या सुसराल से संबंधित बातें भी अपने दोस्तों के साथ ना शेयर करें।

इसे भी पढ़ें -शादी के बाद ऐसे करें काम का बटवारा, बचेगा खूब सारा टाइम

पैसों से संबंधित बातें

यदि आपके पति से आपकी पैसों को लेकर किसी बात पर लड़ाई हुई है, जिसके कारण आप दोनों के विचार नहीं मिल पा रहे हैं तो इसके बारे में भी अपनी बेस्ट फ्रेंड से बात ना शेयर करें।

shadi tips in hindi

कभी-कभी एक गलत सुझाव आपके पूरे रिश्ते को खराब कर सकता है।

गिफ्ट या सरप्राइज के बारे में

यदि आपके पति ने आपको कोई अच्छा गिफ्ट दिया है या आपके लिए कुछ स्पेशल किया है तो उसके बारे में भी अपने बेस्ट फ्रेंड को नहीं बताना चाहिए। अगर वह गिफ्ट आपके बेस्ट फ्रेंड को नहीं पसंद आया तो वो उसका मजाक उड़ा सकती है, जो आपको बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा।

doctor quote

इससे आपकी दोस्ती पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

एक्सपर्ट की राय

जब हमारी लड़ाई हमारे पति से हो जाती है तो उस वक्त मन दुखी होता है। ऐसे समय में हम यदि कोई गलत कदम उठा लें तो रिश्ता खराब हो सकता है। दोस्त को आपके बारे में तो पता है, लेकिन आपके पति के नेचर के बारे में नहीं पता। ऐसे में खुद अपने रिश्तें को संभालने की कोशिश करें। किसी दूसरे की सलाह न मानें।

इसे भी पढ़ें -लड़के क्यों चुन रहे हैं वर्किंग वाइफ? एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इसके पीछे छिपे कारण

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP