herzindagi
jewelry gift for wife

Gold Ring Designs: वाइफ को गिफ्ट करें ये खूबसूरत गोल्ड रिंग, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

Latest Gold Ring Designs For Gift: यदि आप भी अपनी वाइफ को देने के लिए गोल्ड की अंगूठी खोज रही हैं, तो आज हम आपको सोने की अंगूठी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपनी वाइफ के हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 21:46 IST

एक महिला को आभूषण पहनने का बहुत शौक होता है। यह उनके लुक को काफी आकर्षक भी बनाते हैं। वहीं अगर पति को भी अपनी पत्नी को उपहार में कुछ देना होता है तो ज्वेलरी बेस्ट ऑप्शन होता है। जिसको देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ऐसे में यदि आप भी पत्नी को उनके जन्मदिन या वेडिंग एनिवर्सरी पर कुछ गिफ्ट देने का सोच रहे और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप उन्हें सोने की अंगूठी दे सकते हैं। इस तोहफे को देखते ही आपकी वाइफ बेहद खुश हो जाएगी और यह आपके लिए बेहद यादगार लम्हा बन जाएगा।

आज हम आपको गोल्ड रिंग के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपनी वाइफ के लिए गिफ्ट ले सकते हैं। इन अंगूठियों को पहनने के बाद आपकी पत्नी के हाथों की शोभा बढ़ जाएगी। चाहे आपकी शादी की सालगिरह हो, उनका जन्मदिन हो, या बस उन्हें यह बताने का एक तरीका हो कि वे आपके लिए कितनी खास हैं, एक सोने की अंगूठी हमेशा एक यादगार और मूल्यवान उपहार होती है। आजकल बाजार में सोने की अंगूठियों के लेटेस्ट डिजाइन उपलब्ध हैं, जो आधुनिकता और पारंपरिकता का एक बेहतरीन मेल हैं। ये डिज़ाइन इतने आकर्षक हैं कि आपकी पत्नी को ज़रूर पसंद आएंगे और यह उपहार उनके चेहरे पर एक खूबसूरत मुस्कान ला देगा। आइए, देखते हैं सोने की अंगूठियों के कुछ ऐसे ही लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन, जिन्हें आप अपनी पत्नी को उपहार में दे सकते हैं।

1 रेल डिजाइन रिंग फिंगर

यदि आपकी वाइफ के हाथ थोड़े हैवी हैं, तो आप उनके लिए इस तरह की रेल डिजाइन रिंग फिंगर खरीद सकती हैं। ऐसी रिंग पहनने के आपकी वाइफ की हर कोई तारीफ करेगा। यह रिंग आप किसी बड़े फंक्शन में पहन सकती हैं। यह अंगूठी रोजाना में पहनने की नहीं है। इसको आप किसी खास मौके पर ही पहने। इस रिंग में तीन लेयर बनी हुई हैं, जिसपर नग लगे हैं और उसके ऊपर के एक सिंगल लेयर है। जिसके एंड पॉइंट पर बड़ा नग लगा हुआ है। ऐसे में यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रही है।

यह विडियो भी देखें

rail design ring

2 ब्रॉड सॉलिटेयर रिंग

सॉलिटेयर रिंग एक क्लासिक रिंग का डिजाइन है। यह काफी महंगा होता है, लेकिन पहनने के बाद काफी ब्यूटीफुल लगता है। इस अंगूठी को देखते ही आपकी वाइफ खुश हो जाएंगी। इस पतली उंगलियों और काफी जंचेगी। इस रिंग के बीच में एक बड़ा स्टोन और साइड में ब्रॉड नग डिजाइन लगा हुआ है। यह रिंग पहनने के बाद आपको पारंपरिक लुक देती है। अंगूठी का यह डिजाइन भव्यता और चमक पसंद करने वाली पत्नियों के लिए शानदार हैं।

ये भी पढ़ें: Rings Designs : रॉयल लुक के लिए 5 तरह के रिंग्स करें स्टाइल, देखें डिजाइंस

solittare ring

3 कस्टमाइज्ड अल्फाबेट रिंग

अगर आप अपनी पत्नी के तोहफे को खास बनाना चाहती हैं, तो उनके लिए इस तरह की कस्टमाइज्ड अल्फाबेट रॉयल रिंग बनवा सकते हैं। इसको देखने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप चाहे तो इस रिंग में अपने और वाइफ के नाम का फर्स्ट लेटर भी कस्टमाइज करवा सकते हैं। यह अंगूठी उनके जीवनभर के लिए एक यादगार तोहफा बन जाएगा। जिसको देखने के बाद हर कोई उनकी जरूर तारीफ करेगा। इस अनमोल तोहफे को आप वेडिंग एनिवर्सरी पर दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Thumb Ring Designs:अंगूठे के लिए परफेक्ट हैं ये 4 स्टाइलिश रिंग डिजाइंस

customised ring

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/blue stone/caratlane

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।