herzindagi
cheapest way to travel

दिवाली पर जाना चाहते हैं घर, लेकिन नहीं मिल रहा टिकट? ये है सबसे सस्ता और सही ऑप्शन

इस बार दिवाली का त्यौहार आप भी अपने परिवार के साथ मना सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेन और फ्लाइट पर ही निर्भर नहीं होना पड़ेगा। 
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 15:20 IST

दिवाली का त्योहार नजदीक है और हर कोई यह त्यौहार अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है, लेकिन इस टाइम टिकट नहीं मिलने की वजह से हर कोई परेशान है। एक तरफ जहां ट्रेन में सीट खाली नहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ फ्लाइट की टिकट एक आम आदमी अफोर्ड नहीं कर सकता।

इस बार दिवाली 12 नवंबर 2023 रविवार को मनाई जाएगी। इसलिए हर कोई शुक्रवार 10 नवंबर को ही अपने गांव जाना चाहता है। अगर आपको भी ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है, तो ये खबर आपके काम की है। इन 3 ऑप्शन के जरिए आप इस बार दिवाली का त्योहार अपनों के साथ मना पाएंगे। 

कैब के जरिए पहुंचे अपने गांव

cab ravel during diwali festiwal

ट्रेन और फ्लाइट के अलावा आपके पास शेयरिंग कैब का अच्छा ऑप्शन है। ब्ला-ब्ला कार ऐप (BlaBlaCar) समेत ऐसी कई ऐप हैं, जिनके जरिए आप कैब बुक कर सकते हैं। लेकिन ब्ला-ब्ला कार ऐप लोगों द्वारा घूमने-फिरने के लिए काफी पसंद की जाती है। इस ऐप में आपको प्राइज सिलेक्ट करने के कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

यह एप आपको प्ले स्टोर एप से इंस्टॉल करना है। एक कैब में करीब 5 से 6 लोग ट्रेवल करते हैं। इसलिए कैब का किराया सभी लोगों में बटता है। पैसे शेयर होने की वजह से आपको एक आदमी पर कैब का खर्चा 1000 से 2000 के बीच आता है। इस ऐप से गांव जाते हुए एक बात का ध्यान रखें कि यह ऐप ओला या उबर की तरह नहीं है।

यहां कोई भी अपना नाम और गाड़ी रजिस्टर कर सकता है और लोगों के साथ गाड़ी शेयर करके जा सकता है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं, यदि आप अपनी कार से अकेले पटना जा रहे हैं, तो आप अपनी कार इस एप में रजिस्टर कर सकते हैं। ऐसा करने से जो भी लोग पटना जाने के लिए कैब सर्च कर रहे होंगे, वह इस ऐप की मदद से आपको कांटेक्ट करेंगे। 

इसे भी पढ़ें- Indian Railway: प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें क्या करना होगा

यह विडियो भी देखें

 

बस से पहुंचे गांव

bus ticket book during diwali festiwal

आजकल AC बस की सुविधा काफी अच्छी हो गई है, लेकिन AC बस का किराया 1500 से 2000 के बीच होता है। अगर आप रोडवेज बस से ट्रेवल कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको 1000 से भी कम का एक टिकट मिल जाएगा। इसके अलावा आप बस की टिकट घर बैठे भी बुक कर सकते हैं।

बस की टिकट बुक करने के लिए आप - RedBus, goibibo, makemytrip जैसी एप का सहारा ले सकते हैं। इन एप की जरिए टिकट बुक करते हुए ध्यान रखें कि यहां एक महीने की डेट के अंदर ही टिकट बुक हो सकती है। सितंबर में आप नवंबर के लिए टिकट बुक नहीं कर सकते। अगर आपको 10 नवंबर की टिकट बुक करनी है, तो आपको 1 नवंबर तक इंतजार करना होगा। 

इसे भी पढ़ें- बिना टिकट के ट्रेन में ट्रैवल करने पर कितना कटता है चालान? जानें

तत्काल टिकट बुक सुविधा

दोस्तों अगर आप कैब या बस से ट्रैवल करना पसंद नहीं करते हैं और आपको ट्रेन से जाना ही सही लगता है, तो इसके लिए तत्काल की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आप 10 नवंबर की तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो AC कैटेगरी की ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है। तत्काल टिकट दूसरी टिकट के मुकाबले थोड़ी महंगी भी होती है। वहीं स्लीपर क्लास के लिए तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है।  

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Image Credit- shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।