दिवाली का त्योहार बस आने ही वाला है। इस समय महिलाएं घर की सफाई का काम बड़ी बखूबी से करती हैं। साथ ही घर को सजाया न जाए ऐसा तो हो नहीं सकता। ज्यादातर लोग इस मौके पर सिर्फ अपने घर को ही सजाती हैं, जैसे मेन गेट या फिर बालकनी , लेकिन कभी-कभी वह अपने घर की टेबल को सजाना भूल जाती हैं। जिसके कारण पूरे घर का इंटीरियर लुक थोड़ा खराब लगता है। हमारे घर पर कोई भी फंक्शन या फिर त्योहार हो सेंटर टेबल बहुत मुख्य भूमिका निभाती हैं। ऐसे में अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जो काम-काज के कारण अपने घर की टेबल्स को डेकोरेट करना भूल जाती हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है, क्यों कि आज हम आपको बताएंगे कुछ आइडियाज जिन्हें आप आसानी से ट्राई कर के अपने घर कि सेंटर टेबल को डेकोरेट कर सकती हैं।
केंडल और लाइट से करें डेकोरेट
अगर दिवाली में आप अपनी सेंटर टेबल को दिवाली थिम में डेकोरेट करने की सोच रहीं हैं, तो आप कर्ल्ड मोमबत्तियां और क्रिस्टल से टेबल को सजा सकती हैं। ये दोनो ही टेबल को निखार देंगे। आप कलर्ड लाइट का भी प्रयोग कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप लाइट कलर की लाइट को प्रयोग करें। इससे आपके लिविंग रूम भी बहुत सुंदर लगेगा। बाजार में आपको केंडल और लाइट 100 रुपये से 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :मैप भी सजा सकता है आपका घर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
फ्लावर बाउल से दें यूनिक लुक
दिवाली में आप सेंटर टेबल को यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो ये आपके लिए सबसे सही आइडिया रहेगा। आप अपनी सेंटर टेबल में फ्लावर बाउल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप कांच के बाउल में किसी भी फूल की पेटल को डालकर रख सकती हैं। आप इसमें रोज पेटल, गुडहल के फूल की पेटल आदि डाल सकती हैं। देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगता है।
इसे भी पढ़ें : छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज
गारलैण्ड का करें इस्तेमाल
अगर आप दिवाली पर अपनी सेंटर टेबल को कुछ स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आप गारलैण्ड को इस्तेमाल करना ना भूलें। आप चाहें तो इसके साथ कैंडल्स का प्रयोग भी कर सकती है। आप गारलैण्ड को केवल टेबल तक ही ना रखें, बल्कि उसे थोड़ा जमीन को भी टच करने दें। इससे लुक में और निखार आएगा। बाजार में आपको गारलैण्ड की लार्ज वैराइटी देखने को मिलेगी। आप किसी भी तरह की गारलैण्ड से टेबल को सजा सकती हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों