Diwali 2022 : दिवाली में इस तरह करें सेंटर टेबल को डेकोरेट, बढ़ जाएगी घर की शोभा

अगर आप दिवाली में अपने सेंटर टेबल को सजाने के लिए आइडिया सर्च कर रही हैं, तो आप यहां से टिप्‍स ले सकती हैं। 

table decoration

दिवाली का त्योहार बस आने ही वाला है। इस समय महिलाएं घर की सफाई का काम बड़ी बखूबी से करती हैं। साथ ही घर को सजाया न जाए ऐसा तो हो नहीं सकता। ज्यादातर लोग इस मौके पर सिर्फ अपने घर को ही सजाती हैं, जैसे मेन गेट या फिर बालकनी , लेकिन कभी-कभी वह अपने घर की टेबल को सजाना भूल जाती हैं। जिसके कारण पूरे घर का इंटीरियर लुक थोड़ा खराब लगता है। हमारे घर पर कोई भी फंक्शन या फिर त्योहार हो सेंटर टेबल बहुत मुख्‍य भूमिका निभाती हैं। ऐसे में अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जो काम-काज के कारण अपने घर की टेबल्स को डेकोरेट करना भूल जाती हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है, क्यों कि आज हम आपको बताएंगे कुछ आइडियाज जिन्हें आप आसानी से ट्राई कर के अपने घर कि सेंटर टेबल को डेकोरेट कर सकती हैं।

केंडल और लाइट से करें डेकोरेट

candels se krein decorate

अगर दिवाली में आप अपनी सेंटर टेबल को दिवाली थिम में डेकोरेट करने की सोच रहीं हैं, तो आप कर्ल्‍ड मोमबत्तियां और क्रिस्टल से टेबल को सजा सकती हैं। ये दोनो ही टेबल को निखार देंगे। आप कलर्ड लाइट का भी प्रयोग कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप लाइट कलर की लाइट को प्रयोग करें। इससे आपके लिविंग रूम भी बहुत सुंदर लगेगा। बाजार में आपको केंडल और लाइट 100 रुपये से 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

फ्लावर बाउल से दें यूनिक लुक

flower bowl for diwali decoration

दिवाली में आप सेंटर टेबल को यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो ये आपके लिए सबसे सही आइडिया रहेगा। आप अपनी सेंटर टेबल में फ्लावर बाउल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप कांच के बाउल में किसी भी फूल की पेटल को डालकर रख सकती हैं। आप इसमें रोज पेटल, गुडहल के फूल की पेटल आदि डाल सकती हैं। देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगता है।

इसे भी पढ़ें : छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज

गारलैण्ड का करें इस्तेमाल

garaland for diwali decoration

अगर आप दिवाली पर अपनी सेंटर टेबल को कुछ स्‍टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आप गारलैण्ड को इस्तेमाल करना ना भूलें। आप चाहें तो इसके साथ कैंडल्‍स का प्रयोग भी कर सकती है। आप गारलैण्ड को केवल टेबल तक ही ना रखें, बल्कि उसे थोड़ा जमीन को भी टच करने दें। इससे लुक में और निखार आएगा। बाजार में आपको गारलैण्ड की लार्ज वैराइटी देखने को मिलेगी। आप किसी भी तरह की गारलैण्ड से टेबल को सजा सकती हैं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP